Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi rohini jhuggi fire how 800 slums destroyed 2 children died

दिल्ली में कैसे देखते ही देखते 800 झुग्गियां हुईं खाक, झुलसे 2 मासूम; हादसे की पूरी कहानी

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिससे दो बच्चों की जिंदा जल की मौत हो गई।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कैसे देखते ही देखते 800 झुग्गियां हुईं खाक, झुलसे 2 मासूम; हादसे की पूरी कहानी

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 इलाके में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें दो बच्चों की जिंदा जल कर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान तीन वर्षीय सादिया और चार वर्षीय आलम के रूप में हुई है। आग लगने के बाद धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे लगे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि 30 दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

26 दमकल गाड़ियां लगाई गईं

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि घटनास्थल से दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए, जिनकी उम्र क्रमश: ढाई साल और तीन साल है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11.55 बजे संकट की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि हमें सेक्टर-17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत 17 दमकल गाड़ियां भेजीं। उन्होंने बताया कि मौके पर कुल 26 दमकल गाड़ियां लगाई गई थीं।

800 से ज्यादा झुग्गियां खाक

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से करीब पांच एकड़ में फैली 800 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस की कई टीमें भी तैनात की गईं। डीएफएस के अनुसार, सबसे पहले एक झुग्गी में आग लगी थी जिसने तुरंत पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग जिस जगह पर लगी वहां स्पेस की कमी थी जिससे अग्निशमन कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के सामने चारदीवारी वाला एक आवासीय परिसर है, जिससे वहां पहुंचना बेहद मुश्किल है। दमकल गाड़ियों को एक के पीछे एक खड़ा करना पड़ा, जिससे अभियान में देरी हुई। पुलिस आग लगने के असल कारणों की जांच करेगी। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि आग संभवतः इलाके के भीतर ही लगी होगी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

संकरा रास्ता होने से आग बुझाने में देरी

संकरा रास्ता होने से दमकल टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई। मौके पर देर से दमकल टीम पहुंचने से गुस्साए लोगों ने एक दमकल वाहन का शीशा भी तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई, जिससे आग बेकाबू हो गई। इस कारण इतना ज्यादा नुकसान हो गया। दमकल विभाग का कहना है कि सूचना मिलने के बाद ही टीम को रवाना कर दिया गया था, लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में वक्त लगा है।

गरमाई सियासत

इस हादसे पर दिल्ली में सियासत भी गर्म है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रोहिणी की झुग्गियों में भीषण आग में दो बच्चों की जान चली गई। उस समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क्या कर रही थीं? वह ‘मन की बात’ सुन रही थीं। पूरा दिन बीत गया, रोहिणी की झुग्गियों में जाना तो छोड़िए, मुख्यमंत्री को इस घटना पर ट्वीट करने का समय भी नहीं मिला। इस घटना पर अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह पीड़ित परिवारों की मदद करें। मुख्यमंत्री घटनास्थल से कुछ दूर बवाना में ही थी, लेकिन चुनाव के बाद गरीबों की चिंता कौन करेगा।

(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें