Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police traffic advisory for shab-e-barat on 14 february there will be problems on these roads and routes

दिल्ली में आज इन 11 रास्तों पर रहेगी दिक्कत, 10 जगह रूट डायवर्जन प्लान; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में आज ऑफिस और स्कूल आने-जाने वाले लोगों को कई सड़कों पर जाम या ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिल सकता है। दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर गुरुवार शाम से यातायात प्रतिबंध और बदलाव के संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 07:20 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में आज इन 11 रास्तों पर रहेगी दिक्कत, 10 जगह रूट डायवर्जन प्लान; देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में आज ऑफिस और स्कूल आने-जाने वाले लोगों को कई सड़कों पर जाम या ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिल सकता है। दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात के मद्देनजर गुरुवार शाम से यातायात प्रतिबंध और बदलाव के संबंध में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को शब-ए-बारात के मद्देनजर, कार्यक्रम खत्म होने तक मध्य दिल्ली में शाम 5 बजे से यातायात प्रतिबंध और बदलाव लागू रहेंगे। 

इन रास्तों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित/डायवर्ट की जा सकती है :- 

1. नेताजी सुभाष मार्ग,

2. एसपीएम मार्ग

3. चर्च मिशन रोड

4. खारी बावली रोड

5. कुतुब रोड

6. महाराजा अग्रसेन मार्ग

7. बी.एच. राव रोड

8. रानी झांसी रोड

9. पहाड़ी धीरज

10. सदर थाना रोड

11. बहादुर शाह जफर मार्ग

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार 10 जगहों पर डायवर्जन पॉइंट बनाए गए :-

1. सुभाष पार्क टी-पॉइंट

2. शांति वन चौक

3. छत्ता रेल चौक

4. फतहपुरी टी-पॉइंट

5. चर्च मिशन रोड/खारी बावली रोड टी-पॉइंट

6. बारा टूटी चौक

7. रानी झांसी रोड

8. दिल्ली गेट

9. राजघाट

10. गुरु नानक चौक

ट्रैफिक एडवाइजरी में यात्रियों से उन इलाकों और रास्तों से बचने को कहा गया है जहां से शब-ए-बारात जुलूस निकलेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को देरी से बचने के लिए पर्याप्त समय लेकर अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से सड़क पर भीड़भाड़ को कम करने में मदद करने के लिए सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने और सड़क किनारे पार्किंग से बचने और वाहनों को केवल तय पार्किंग स्थलों पर पार्क करने की अपील की है, क्योंकि इससे यातायात प्रवाह बाधित होता है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति की सूचना निकटतम पुलिस कर्मियों या पीसीआर को दें। इसके साथ है किसी भी संदिग्ध/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति की सूचना निकटतम पुलिस कर्मी या पीसीआर को देने को कहा है।

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे संयम रखें, ट्रैफिक नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और निम्नलिखित माध्यमों से अपडेट रहें:-

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट: https://traffic.delhi police.gov.in

फेसबुक: https://www.facebook.com/dtptraffic

X: https://x.com/dtptraffic

इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/dtptraffic वॉट्सऐप: 8750817493

हेल्पलाइन नंबर: 1095/011-25844444

अगला लेखऐप पर पढ़ें