Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police nabbed three agents trying to send Punjab man to Canada on fake passport

फर्जी पासपोर्ट से कनाडा जा रहा था पंजाब का शख्स,IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने धर लिया

  • दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि 10 अप्रैल को कमलजीत सिंह के नाम पर एक भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक व्यक्ति आईजीआई हवाई अड्डे से टोरंटो जाने वाली उड़ान में सवार होने की कोशिश कर रहा था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, पीटीआईWed, 16 April 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी पासपोर्ट से कनाडा जा रहा था पंजाब का शख्स,IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने धर लिया

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को तीन ट्रैवल एजेंट्स को गिरफ्तार किया है। तीनों एजेंट ने एक नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर पंजाब के एक निवासी को कनाडा भेजने की कोशिश की थी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि 10 अप्रैल को कमलजीत सिंह के नाम पर एक भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक व्यक्ति आईजीआई हवाई अड्डे से टोरंटो जाने वाली उड़ान में सवार होने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि आव्रजन जांच(Immigration Check) के दौरान,अधिकारियों को संदेह हुआ क्योंकि पासपोर्ट पर लगी तस्वीर व्यक्ति से मेल नहीं खा रही थी। पूछताछ करने पर यात्री ने अपनी असली पहचान मनप्रीत सिंह (40) बताई,जो पंजाब के मोहाली का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि मनप्रीत ने कबूल किया कि उसने एक एजेंट रूपिंदर सिंह (29) को नकली पासपोर्ट का उपयोग करके कनाडा की यात्रा में मदद करने के लिए 20 लाख रुपये अग्रिम दिए थे। उन्होंने यह भी बताया कि कुल सौदा 32 लाख रुपये में तय हुआ था।

उसके बयान के अनुसार,मनप्रीत को एक दोस्त के माध्यम से रूपिंदर से मिलवाया गया था और बाद में वह उसके साथियों गुजरात के हरीश चौधरी (24) और उत्तर प्रदेश के विशाल धीमान (27)से दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में मिला। उसने बताया कि होटल में उन्होंने मनप्रीत को नकली पासपोर्ट सौंपा और बाद में उसे हवाई अड्डे तक ले गए। इसके बाद, रूपिंदर, हरीश और विशाल को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,"हमने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और हम उनके वित्तीय लेनदेन की आगे जांच कर रहे हैं और इसी तरह के आप्रवासन धोखाधड़ी में उनकी संलिप्तता की संभावना तलाश रहे हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें