Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi mausam thunderstorm rainfall imd alert in ncr mercury will dip weather forecast

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बढ़ने वाली है ठंड, आज और कल बारिश का अलर्ट; 9 फरवरी तक का जानें हाल

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के मौसम में हल्की बूंदाबांदी और बादल से हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बढ़ने वाली है ठंड, आज और कल बारिश का अलर्ट; 9 फरवरी तक का जानें हाल

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली के मौसम में हल्की बूंदाबांदी और बादल से हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला। दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा गायब हो गया और धूप निकल आई। ज्यादातर समय में तेज धूप निकली रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 100 से 33 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग अनुमान है कि मंगलवार सुबह एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली पर दिख सकता है। इसके चलते कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके चलते तापमान में हल्की गिरावट आएगी।

हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण में हल्का सुधार

हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ है। पांच दिन बाद एक्यूआई 300 से नीचे यानी बेहद खराब से खराब श्रेणी में आया है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा। दिल्ली के लोगों को अलग-अलग मौसमी कारकों के चलते इस बार प्रदूषित हवा से पूरी तरह राहत नहीं मिल पा रही है। कमजोर पश्चिमी विक्षोंभों के चलते जनवरी में सामान्य से 65 फीसदी कम बारिश हुई, जिससे वायु मंडल में धूल और धुएं के कण ज्यादा मात्रा में बने हुए हैं।

एक हफ्ते का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते गरज के साथ हल्की बारिश होगी। गुरुवार को आसमान बिलकुल साफ रहेगा। शुक्रवार को मौसम में बदलाव होगा और बादलों का डेरा रहेगा। शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगा। सोमवार को भी सुबह के समय आसमान में बादलों की मौजूदगी रहेगी।

वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप-3 हटाया

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्के सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा ली गई। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रैप समिति ने सोमवार शाम को हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया। हवा की रफ्तार बेहद धीमी होने के चलते पिछले दिनों प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ था। वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 अंक के पार होने के बाद 29 जनवरी को ग्रैप समिति ने ग्रैप तीन की पाबंदियां लगाने का फैसला लिया था।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता हालांकि अब भी खराब श्रेणी में है, लेकिन पहले की तुलना में इसमें सुधार हुआ है। इसे देखते हुए सोमवार शाम को ग्रैप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि पिछले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। आगे भी इसके खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर या बेहद खराब श्रेणी के शुरुआती स्तर में रहने की संभावना है। इसे देखते हुए ग्रैप तीन की पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें