Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Earthquake Tremors Resident Recount Horror Said Felt as if bridge collapsed

लगा जैसे पुल टूट रहा है; दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों से सहमे लोग

  • Delhi Earthquake: भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
लगा जैसे पुल टूट रहा है; दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों से सहमे लोग

Delhi Earthquake: राजधानी और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह आए 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटकों से लोगों की नींद खुली और घबरा कर वे घरों से बाहर भागे। भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था और वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई देने की खबरें हैं।

सीताराम बाजार निवासी अनिल कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए। कुमार ने कहा, ‘‘जब मैं उठा तो मुझे तेज कंपन महसूस हुआ और मैं घबरा गया। मैंने और मेरी पत्नी ने तुरंत बच्चे को जगाया और बाहर की ओर भागे।उन्होंने कहा, ‘‘मैं हृदय रोगी हूं, इसलिए मैं और भी ज्यादा घबरा गया।’’

सीताराम बाजार के एक अन्य निवासी सुंदर लाल ने शुरू में इसे छत पर मौजूद बंदरों की हरकत समझी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो हमें लगा कि छत पर मौजूद बंदर शोर मचा रहे हैं, लेकिन फिर हमें एहसास हुआ कि यह भूकंप है, इसलिए हम सब बाहर भागे।’’

उन्होंने कहा, यह बहुत तेज भूकंप था और हम सब डर गए थे। लेकिन शुक्र है कि झटके ज्यादा देर तक नहीं रहे। नेहरू नगर निवासी अनिल ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ को बताया कि जैसे ही उन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ वह अपनी दो साल की बेटी के साथ घर से बाहर भागे। उन्होंने कहा, बहुत तेज आवाज सुनाई दी और तेज झटके आए। मैं और मेरी पत्नी बहुत डर गए थे। सबसे पहले हमने अपनी बेटी को उठाया और बाहर भागे।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने क्या कहा?

वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा कि वह वेटिंग लाउंज में थे जब उन्हें झटके महसूस हुए और ऐसा लगा जैसे उसके सामने का पुल ढह जाएगा।

यात्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, मैं वेटिंग लाउंज में था और अचानक सुबह 5:36 बजे के आसपास हमें बहुत तेज झटके महसूस हुए। हमें ऐसा लगा जैसे पुल टूट रहा है।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें