Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi chunav result 2025 bjp won 19 out of 27 seats dominated by purvanchali voters

पूर्वांचली वोटरों ने BJP के लिए बनाई सत्ता की राह, 27 में से 19 सीटों पर दर्ज की जीत

Delhi Election Result 2025: भाजपा ने लक्ष्मी नगर, संगम विहार और करावल नगर जैसे उन विधानसभा क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन किया जहां 15 फीसदी से ज्यादा पूर्वांचली वोटर्स हैं। क्या कहते हैं जीत के आंकड़े...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
पूर्वांचली वोटरों ने BJP के लिए बनाई सत्ता की राह, 27 में से 19 सीटों पर दर्ज की जीत

दिल्ली की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले पूर्वांचली मतदाताओं ने भी इस बार रुख बदला है। इन मतदाताओं ने इस बार भाजपा के लिए सत्ता तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया है। दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं वाली 27 विधानसभा सीटों में से 19 पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि अपने इस गढ़ में आम आदमी पार्टी को इस बार महज आठ सीटों से संतोष करना पड़ा है।

AAP के किले में सेंध

दिल्ली की इन 27 सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या 20 से 38 फीसदी तक है। आम आदमी पार्टी ने इस वोट बैंक को मजबूती से साध रखा था। 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचली मतदाताओं वाली इन 27 सीटों में से 22 सीटें जीती थीं, जबकि पांच सीटें भाजपा के खाते में थीं।

मतदाताओं में गहरी पैठ बनाने में कामयाब

चुनाव से कई महीने पहले से भाजपा संगठन ने इन पूर्वांचली मतदाताओं वाले क्षेत्रों में निचले स्तर पर काम करना शुरू कर दिया था। यहां नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया, वहीं मतदाताओं में गहरी पैठ बनाने में कामयाब रही। इसी का असर है कि आम आदमी पार्टी के हाथ से यह वोट बैंक खिसक गया और कई विधायकों समेत पार्टी के 19 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।

आठ सीटों पर आप जीती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा की लहर रही, लेकिन पूर्वांचली बहुल 27 सीटों में से आठ सीटें आम आदमी पार्टी का गढ़ बनकर उभरी हैं। भाजपा की इस लहर में भी इन सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इनमें कोंडली, सीमापुरी, सीलमपुर, बुराड़ी, देवली, अंबेडकरनगर, किराड़ी, तुगलकाबाद शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें