Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi bjp rekha gupta vision lg vk saxena address in vidhan sabha

दिल्ली में क्या-क्या करने जा रही रेखा गुप्ता सरकार, LG के अभिभाषण में बताया पूरा प्लान

दिल्ली में नवगठित भाजपा सरकार ने अपना पूरा विजन बता दिया है। मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान रेखा गुप्ता सरकार के वादों को दोहराया और बताया कि अब क्या-क्या बदलने जा रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में क्या-क्या करने जा रही रेखा गुप्ता सरकार, LG के अभिभाषण में बताया पूरा प्लान

दिल्ली में नवगठित भाजपा सरकार ने अपना पूरा विजन बता दिया है। मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा में अभिभाषण के दौरान रेखा गुप्ता सरकार के वादों को दोहराया और बताया कि अब क्या-क्या बदलने जा रहा है। अभिभाषण में रेखा गुप्ता सरकार ने एक तरफ जहां चुनावी वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जाहिर की तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार पर भ्रष्टाचार और विज्ञापन के मायाजाल फैलाने का आरोप भी लगाया।

एलजी ने कहा कि प्रदेश की जनता विकसित दिल्ली संकल्प पत्र में विश्वास जताकर नई सरकार को जनादेश देकर सेवा का अवसर दिया है। मेरी सरकार पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए संकल्पबद्ध है जहां भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं होगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में पिछली सरकार द्वारा खेले गए आरोप-प्रत्यारोप के खेल ने दिल्ली को बहुत प्रभावित किया है... मेरी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए प्रतिस्पर्धी और सहकारी संघवाद के सिद्धांतों के अनुसार, केंद्र और अन्य राज्यों के साथ काम करेगी।'

एलजी ने कहा कि अगले पांच साल में मेरी सरकार साधारण नागरिकों से संबंधित 5 बुनियादी जरूरतों समेत 10 क्षेत्रों पर व्यापक जोर देगी। भ्रष्टाचार मुक्त कुशल प्रशासन, सशक्त नारी, गरीब कल्याण, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था, विश्व स्तरीय सड़क परिवहन, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, यमुना का पुनरुद्धार, स्वच्छ जल, अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण और किफायती आवास।

एलजी ने कहा कि सरकार 'विकसित दिल्ली' संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज के रूप में अंगीकार करेगी। सभी विभागों को 100 दिन की योजना बनाकर विकास की रूपरेखा बनाने को कहा गया है। एलजी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पहली बैठक में ही भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर रखे जाने का निर्णय लिया है, जिससे पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को जानने और उन्हें दूर करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

क्या होगी सरकार की प्राथमिकताएं

एलजी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में सरकार की पहली प्राथमिकता सड़कों, नालियों, सीवर लाइनों, स्वास्थ्य सुविधाओं और पीने के पानी की समस्या को दूर करने की होगी। सरकार अब तक की लचर और भ्रष्ट शासकीय व्यवस्था, जिसको विज्ञापनों के मायाजाल ने छुपा रखा था, उसे तत्काल प्रभाव से भ्रष्टाचार मुक्त कर सुदृढ़ और सुचारू बनाएगी।

औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा

एलजी ने कहा कि सरकार का दृढ प्रयास होगा कि, दिल्ली में राजस्व प्राप्ति को बढ़ावा दिया जाए, ताकि जन-कल्याणकारी और दीर्घकालिक ढांचागत योजनाओं के लिए, पर्याप्त धन राशि उपलब्ध हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, मेरी सरकार, दिल्ली के सतत औद्योगिक विकास, और आर्थिक गतिविधियों और रोजगार को बढ़ावा देने वाली, अनेक योजनाओं को लागू करेगी।

यमुना साफ होगी, कूड़े के पहाड़ हटाए जाएंगे

एलजी ने अभिभाषण में कहा कि पहले दिन से ही मेरी सरकार, यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण की समस्या से निबटने के लिए अल्प, मध्यम और दीर्घकालिक परियोजना के तहत काम करेगी। मेरी सरकार का उद्देश्य, दिल्ली को देश का सबसे स्वच्छ मेट्रो शहर बनाना है, और ‘स्वच्छ सर्वेक्षण रैकिंग’ में शीर्ष स्थान हासिल करना है। सरकार गाजीपुर, ओखला और भलस्वा में कचरे के पहाड़ों को, खत्म करने के लिए ठोस कचरा उपचार क्षमता बढ़ाने के समुचित प्रयास करेगी, और DDA के बांसेरा पार्क की तर्ज पर उनका पुनर्विकास करेगी।

10 लाख तक मुफ्त इलाज

एलजी ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में ही, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत 05 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार की ओर से 05 लाख तक का अतिरिक्त मुफ्त इलाज, मेरी सरकार द्वारा कराया जाएगा। इस प्रकार, यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त हो सके।

गरीब महिलाओं को 2500 रुपए महीना, मुफ्त सिलेंडर भी

एलजी ने कहा कि हर गरीब महिला को प्रति माह 2500 रुपए दिए जाएंगे। हर गर्भवती महिलाओं 21,000 रुपए की आर्थिक मदद और 06 पोषण किट दिए जाएंगे। हर गरीब परिवाार की महिलाा को, मात्र 500 रुपए में LPG सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। होली और दीपावली के अवसर पर 1-1 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।

और क्या-क्या मिलेगा

एलीज ने कहा कि सभी वरिष्ठ नाागरिकों को निःशुल्क OPD और जांच सेवाएं , 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, उपलब्ध कराया जाएगा। वरिष्ठ नाागरिकों को पेंशन 2000 रुपए से बढ़ाकर, 2500 रुपए प्रतिमाह, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, बेसहारा और परित्यक्त महिलाओं की पेंशन 2500 रुपए से बढ़ा कर 3000 रुपए की जाएगी। झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन स्थापित कर, मात्र 5 रुपए में पौष्टिक भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें