Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi bjp legislature party meeting in sunday know about agenda

दिल्ली में कल भाजपा विधायक दल की बैठक; क्या एजेंडा? अरविंदर सिंह लवली को अहम जिम्मेदारी

दिल्ली में कल यानी रविवार को BJP विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कल भाजपा विधायक दल की बैठक; क्या एजेंडा? अरविंदर सिंह लवली को अहम जिम्मेदारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी रविवार को BJP विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली इस बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे क्योंकि पहले ही सदन की कार्रवाई में सीएजी रिपोर्ट भी रखी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि 24 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लेकर भाजपा विधायक दल की रविवार को एक बैठक बुलाई गई है। दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को पिछली सरकार के 14 सीएजी (कैग) रिपोर्ट को सदन पटल में रखा जाएगा। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को विधानसभा सत्र के एजेंडा जारी कर दिया गया है।

पहले दिन विधायकों का शपथ होने के साथ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। सदन चलाने के लिए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। विधानसभा की ओर से जारी एजेंडे के मुताबिक, पहले दिन 24 फरवरी को विधायक शपथ लेंगे और प्रोटेम स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे।

इसके दूसरे दिन 25 फरवरी को एलजी का नवगठित सरकार के पहले सत्र में अभिभाषण होगा। उसके बाद सदन में लंबित 14 कैग रिपोर्ट पेश किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इसमें आबकारी नीति, स्कूलों, सड़क के निर्माण समेत कई रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद आखिरी दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें