Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi bjp chief Virendra Sachdeva said aap leaders not accepting atishi as leader of opposition in assembly

आतिशी को AAP वाले ही नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं;दिल्ली बीजेपी चीफ ने ऐसा क्यों कहा?

  • दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान आतिशी पर तीखे वार किए। सचदेवा ने दावा किया कि आतिशी को आम आदमी पार्टी के लीडर ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को तैयार नहीं हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
आतिशी को AAP वाले ही नेता प्रतिपक्ष मानने को तैयार नहीं;दिल्ली बीजेपी चीफ ने ऐसा क्यों कहा?

दिल्ली के नए सीएम के चुनाव में हो रही देरी पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। आप की ओर से कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी, अवध ओझा और बाबरपुर विधायक गोपाल राय समेत तमाम लोग निशाना साध रहे हैं। इस बीच आज दिल्ली बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान आतिशी पर तीखे वार किए। सचदेवा ने दावा किया कि आतिशी को आम आदमी पार्टी के लीडर ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को तैयार नहीं हैं।

एक्टिंग सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए दिल्ली बीजेपी चीफ ने कहा कि आतिशी मार्लेना ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए भी अनेक बार अपने पद की गरिमा को तार-तार किया और आज जब वो कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं तब भी अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना गलत बयानबाजी कर रही हैं। आतिशी मार्लेना जानती हैं कि वह पुनः विधायक जरूर चुनी गई हैं पर उनके पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं है और ना ही वह संघर्ष शक्ति है जो विपक्ष के नेता में होनी चाहिए।

वीरेंद्र सचदेवा ने पूछा कि आतिशी मार्लेना जवाब दें कि क्या यह सच नहीं है की 3-5 बार विधायक चुने गए मतीन अहमद, गोपाल राय, संजीव झा, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह की तो छोड़िए आले मोहम्मद,पुनरदीप सिंह साहनी जैसे परिवार की राजनीति से निकले विधायक हों, कोई भी सुश्री आतिशी मार्लेना को नेता प्रतिपक्ष के रूप में स्वीकारने को तैयार नहीं है।

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी पूछ रही हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि,मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि कुर्सी पर बैठने के बाद भी वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकीं। आप एकमात्र उदाहरण हैं जो कुर्सी पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री नहीं बन सकीं। सचदेवा ने शब्दों को कड़े करते हुए कहा कि जब अरविंद केजरीवाल 5 महीने के लिए जेल गए थे, तब आपने बताया था कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा? उन्होंने कहा कि चोरी और दलाली के आरोप में केजरीवाल जेल में रहे तब आतिशी ने बताया था कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा?

अगला लेखऐप पर पढ़ें