Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly session tarvinder singh marwah who defeated manish sisodia made money money attack on aap

मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह का AAP पर 'पैसे-पैसे' वाला अटैक, क्या बोले?

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। विजेंद्र गुप्ता को नया अध्यक्ष चुने जाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सिसोदिया को शिकस्त देने वाले बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने AAP पर 'पैसे-पैसे' वाला अटैक किया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मनीष सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह का AAP पर 'पैसे-पैसे' वाला अटैक, क्या बोले?

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन तीन बार के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। विजेंद्र गुप्ता को नया विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपनी बात रखी, दूसरी ओर विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करते नजर आए। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को शिकस्त देने वाले बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने आतिशी समेत पूरी आम आदमी पार्टी पर 'पैसे-पैसे' वाला अटैक किया।

बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जो हल्ला कर रहे हैं, वह इसलिए क्योंकि इनसे 20-20 गाड़ियां छिन गई हैं। आतिशी अब अकेली आ रही हैं। इसलिए ये लोग अब कर ही क्या सकते हैं। इसलिए हल्ला कर रहे हैं। अध्यक्ष जी इन लोगों के पैसे चले गए… पैसे…पैसे चले गए…पैसे-पैसे।

तरविंदर सिंह मारवाह ने आगे कहा कि करप्शन में केजरीवाल अंदर गया। करप्शन में सिसोदिया अंदर गया। करप्शन में सत्येंद्र जैन अंदर गया। अब उनको पैसे चाहिए… पैसे उन्हें दे दो… पैसे-पैसे दे दो इनको पैसे। इनको पैसे दे दो, आतिशी को पैसे दे दो। अध्यक्ष जी ये लोग संविधान को नहीं मानते। संविधान को तो नरेन्द्र मोदी जी मानते हैं। अंबेडकर जी को तो हम मानते हैं ये लोग नहीं मानते हैं।

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा- इनतो तो बस पैसे दे दो पैसे… 10-10 गाड़ियां दे दो। चोरों को गाड़ियां दे दो, चोरों को गाड़ियां… इसके साथ ही तरविंदर सिंह मारवाह का पैसे-पैसे वाला बयान चर्चा में आ गया है। दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता के अध्यक्ष चुने जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से नारेबाजी के बीच 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्यों ने भाजपा पर ‘दलित विरोधी और सिख विरोधी’ होने का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें