Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly poll amit shah pravesh verma arvind kejriwal new delhi assembly seat

खुद किया केजरीवाल के खिलाफ लड़कर जीतने का फैसला; प्रवेश वर्मा की तारीफ में क्या बोले अमित शाह

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आप सुप्रीमो पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि केजरीवाल जिस पार्टी के नेता को जेल भेजने की बात करते थे, उसी के गोद में जाकर बैठ गए। शाह ने यहां से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जमकर तारीफ की।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
खुद किया केजरीवाल के खिलाफ लड़कर जीतने का फैसला; प्रवेश वर्मा की तारीफ में क्या बोले अमित शाह

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में कूद गए हैं। नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आप सुप्रीमो पर जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि केजरीवाल जिस पार्टी के नेता को जेल भेजने की बात करते थे, उसी के गोद में जाकर बैठ गए। शाह ने यहां से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जमकर तारीफ की।

अमित शाह ने कहा कि पूरी दिल्ली का भविष्य बदलने की जिम्मेदारी नई दिल्ली के लोगों की है। यहां से प्रवेश वर्मा को जिता दो, केजरीवाल की सरकार अपनेआप बदल जाएगी। केजरीवाल पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना के आंदोलन में कहा था कि हम राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन अन्ना अभी रालेगांव सिद्दी पहुंचे भी नहीं थे, अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी बना ली।

शाह ने कहा कि इन्होंने कहा था, शीला दीक्षित जी को भ्रष्टाचार के लिए जेल में डालेंगे, लेकिन सीटें कम पड़ी तो सीधा कांग्रेस की गोदी में जाकर मुख्यमंत्री बन गए। इन्होंने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, लेकिन इन्होंने अपने लिए 51 करोड़ रुपए का शीश महल बना लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग इसका हिसाब-किताब मांगोगे कि नहीं।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने केजरीवाल को मोदी से भी चालाक बताया, कहा- हम झूठे वादे नहीं करते
ये भी पढ़ें:मेरा भविष्य मेरी बीवी के साथ है, मैंने राहुल गांधी से शादी नहीं की है: केजरीवाल

अमित शाह ने कहा कि वह प्रवेश वर्मा को 15 सालों से जानते हैं। प्रवेश वर्मा भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं। इनके पिताजी यहां के मुख्यमंत्री रहे हैं। प्रवेश भाई की परंपरा है कि जहां से जन प्रतिनिधि बनते हैं, वहां से किसी को शिकायत का मौका नहीं देते हैं। मैंने अपने घर पर प्रवेश को बुलाकर कहा था कि भले आदमी कोई मेरी दी गई सीट से लड़ो, लेकिन उसने कहा कि नहीं साहब मैं लड़ूंगा तो केजरीवाल के सामने। यही वह आत्मविश्वास है कि मैं जनता के लिए अच्छा सोचकर जा रहा हूं और जनता भी मेरे लिए अच्छा सोचेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वह 12 साल की आयु से राजनीति में हैं, लेकिन इतना झूठ बोलने वाला और धोखा देने वाला व्यक्ति (केजरीवाल) उन्होंने जीवन में नहीं देखा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें