Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Airport 68 percent flights delayed as disruption warnings issued 4 months ago go unheeded

दिल्ली एयरपोर्ट पर 68% फ्लाइट लेट, 4 माह पहले जारी की गई चेतावनी को किया अनदेखा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को भी उड़ानें बाधित रहीं। इस दौरान लगभग 68% अराइवल और डिपार्चर में देरी हुई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एचटी प्रिंटMon, 21 April 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर 68% फ्लाइट लेट, 4 माह पहले जारी की गई चेतावनी को किया अनदेखा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर रविवार को भी उड़ानें बाधित रहीं। इस दौरान लगभग 68% अराइवल और डिपार्चर में देरी हुई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि एयरलाइंस ने चार महीने पहले जारी की गई व्यवधानों की चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और अपने फ्लाइट शेड्यूल को एडजस्ट करने में लापरवाही बरती।

अधिकारियों ने इस अव्यवस्था को खराब योजना और महीनों से चल रही गलतफहमी का परिणाम बताया, जिसमें बिजी समर ट्रेवल सीजन के दौरान एयरपोर्ट के चार रनवे में से एक को अपग्रेड करने के लिए बंद कर दिया गया, हवा की दिशा में अचानक बदलाव के साथ सहित ऐसे कई कारण हैं जिसने क्षमता को कम कर दिया और यात्रियों को परेशानी में डाल दिया।

डायल ने कहा कि एयरलाइंस को चार महीने पहले योजनाबद्ध रनवे अपग्रेड और हवा की संभावित अड़चन के बारे में सूचित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने न्यूनतम या कोई बदलाव नहीं किया।

डायल ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ''आवश्यक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) अपग्रेडेशन के लिए 8 अप्रैल से रनवे 10/28 को बंद करने की योजना सभी संबंधित हितधारकों संग विचार-विमर्श से और 4 महीने पहले हवा के पैटर्न के आधार पर पहले से ही बनाई गई थी... एयरलाइंस और एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) सहित सभी हितधारकों के बीच इस बात पर सहमति बनी थी कि आगमन के लिए अस्थायी क्षमता बाधा बनेगी।''

बयान में आगे कहा गया, "ऐसे समय में एयरलाइंस को यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कम समय में उड़ानों को रीशेड्यूल या रद्द करना पड़ता है.... हालांकि, इसमें बहुत कम या कोई बदलाव नहीं किया गया। दुर्भाग्यवश, इस लिमिटेड ऐक्शन या नॉन ऐक्शन के चलते दिल्ली एयरपोर्ट और एटीसी सहित सभी हितधारकों के लिए महत्वपूर्ण परिचालन चुनौतियां उत्पन्न हो गईं और अंततः यात्रियों पर इसका काफी प्रभाव पड़ा।''

डायल ने कहा कि एयपोर्ट ने हितधारकों के साथ कॉर्डिनेशन करके अपग्रेड कार्य को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है।

उसने कहा, "रनवे 10/28 को मई के पहले सप्ताह में फिर से चालू किया जाएगा, जबकि बाकी अपग्रेड कार्य को एक या दो महीने के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।" 

फ्लाइट ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार24 के अनुसार, रविवार को हजारों यात्री प्रभावित हुए, क्योंकि रात 11:30 बजे तक 501 डिपार्चर और 384 अराइवल में देरी हुई। यह एयरपोर्ट द्वारा हर दिन संभाली जाने वाली 1300 से अधिक उड़ानों का 68% से थोड़ा अधिक है। डायल ने यह भी कहा कि फ्लाइट्स के डिपार्चर में औसतन एक घंटे और अराइवल 75 मिनट तक देरी हुई।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें