DDA will build 26 thousand flats in place of slums in Delhi दिल्ली में झुग्गियों के स्थान पर 26000 फ्लैट बनाएगा DDA, देखें कहां कितने बनेंगे मकान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़DDA will build 26 thousand flats in place of slums in Delhi

दिल्ली में झुग्गियों के स्थान पर 26000 फ्लैट बनाएगा DDA, देखें कहां कितने बनेंगे मकान

राजधानी दिल्ली की 19 झुग्गी क्लस्टर में रहने वाले नागरिकों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने काम शुरू कर दिया है। अगले पांच महीने में पांच झुग्गी क्लस्टर में लगभग 10 हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य डीडीए शुरू कर रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राहुल मानवSun, 6 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में झुग्गियों के स्थान पर 26000 फ्लैट बनाएगा DDA, देखें कहां कितने बनेंगे मकान

राजधानी दिल्ली की 19 झुग्गी क्लस्टर में रहने वाले नागरिकों को पक्के मकान की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने काम शुरू कर दिया है। अगले पांच महीने में पांच झुग्गी क्लस्टर में लगभग 10 हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य डीडीए शुरू कर रहा है।

इन फ्लैटों के निर्माण कार्य शुरू होने के बाद एक से डेढ़ वर्ष में झुग्गी निवासियों को पक्के मकान सौंपने की डीडीए ने तैयारी की है। इस संबंध में कार्य प्रणाली को मूल रूप देने के लिए एक निजी एजेंसी को प्राधिकरण ने जिम्मेदारी सौंपी है। इसे लेकर डीडीए अधिकारियों की एजेंसी के साथ बैठकों का दौर भी जारी है।

डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत दिल्ली की कुल 19 झुग्गी क्लस्टर में 26 हजार से अधिक फ्लैटों का निर्माण करेंगे। यह सभी दो कमरों के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट होंगे। इससे दो लाख लोगों को पक्के मकान मिलेंगे। इसमें लोगों को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए बुनियादी ढांचे का आंकलन भी किया है। 26 हजार फ्लैटों का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में पूरा करेंगे।

कई टावर बनेंगे, मनोरंजन स्थल भी होगा

अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी बस्तियों में निर्मित होने वाले प्रत्येक फ्लैट में दो कमरे, एक रसोईघर, एक बाथरूम, एक शौचालय और एक बालकनी शामिल है। कई टावर बनाएं जाएंगे, जिसमें लोगों के लिए एक खुला मनोरंजन स्थान भी विकसित करेंगे। फ्लैटों के परिसर एक संपूर्ण सोसाइटी के ढांचे में तैयार होगा। इसमें सामुदायिक हॉल, दुकानें, आंगनवाड़ी कक्षाएं, डॉक्टर क्लिनिक और बच्चों के डेकेयर सेंटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बेसमेंट में सैकड़ों वाहनों की पार्किंग भी होगी। साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा।

इन झुग्गी क्षेत्र में बनेंगे पक्के मकान

स्थान झुग्गी क्लस्टर फ्लैट बनेंगे
डिस्ट्रिक्ट सेंटर, दिलशाद गार्डन तीन 3367
शालीमार बाग, पीतमपुरा दो1167
सूरज पार्क-खड्डा बस्ती रोहिणी सेक्टर-18 दो 2566
बादली गांव, रोहिणी सेक्टर-19 एक 984
रोहिणी एक्सटेंशन 20, पूठ कलां एक 504
आयुर्वेद अस्पताल के पास, हैदरपुर एक 1800
मजदूर कल्याण कैंप,  
ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 दो 670
इंदिरा कल्याण विहार,  
ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 तीन 3500
औद्योगिक क्षेत्र, कीर्ति नगर दो 1057
कालकाजी-नवजीवन कैंप,  
जवाहरलाल नेहरू कैंप दो 5437

 

 

स्थान झुग्गी क्लस्टर फ्लैट बनेंगे

डिस्ट्रिक्ट सेंटर, दिलशाद गार्डन तीन 3367

शालीमार बाग, पीतमपुरा दो 1167

सूरज पार्क-खड्डा बस्ती रोहिणी सेक्टर-18 दो 2566

बादली गांव, रोहिणी सेक्टर-19 एक 984

रोहिणी एक्सटेंशन 20, पुठ कलां एक 504

आयुर्वेद अस्पताल के पास, हैदरपुर एक 1800

मजदूर कल्याण कैंप,

ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 व 2 दो 670

इंदिरा कल्याण विहार,

ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज -1 तीन 3500

औद्योगिक क्षेत्र, कीर्ति नगर दो 1057

कालकाजी-नवजीवन कैंप,

जवाहरलाल नेहरू कैंप दो 5437