Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm Rekha Gupta answers on allegations of removing baba saheb Ambedkar and bhagat singh photo from delhi assembly

ये CM का कमरा है और;आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने वाले आरोप पर रेखा गुप्ता का जवाब

  • आज दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। आम आदमी पार्टी ने सीएम ऑफिस से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सदन में खूब हंगामा किया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 24 Feb 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
ये CM का कमरा है और;आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने वाले आरोप पर रेखा गुप्ता का जवाब

आज दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। आम आदमी पार्टी ने सीएम ऑफिस से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सदन में खूब हंगामा किया। नेता विपक्ष आतिशी ने तो इसे दलित और सिख विरोधी चेहरा बताते हुए विधानसभा के अंदर ही भाजपा को निशाने पर लिया। अब इसपर खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जवाब दिया है। रेखा गुप्ता ने कहा कि उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है,मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।

AAP के आरोपों पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

सीएम ऑफिस से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पीछे अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की रणनीति है।क्या सरकार के प्रमुख की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता गांधी जी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबासाहेब देश के सम्मानित व्यक्तित्व और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए,यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के प्रमुख के रूप में, हमने उन्हें जगह दी है। उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है,मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।

आतिशी ने बताया था दलित और सिख विरोधी चेहरा

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने सदन और उसके बाहर तस्वीर हटाने को लेकर बीजेपी पर दलित और सिख विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया था। आतिशी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जी ने इस देश को संविधान देकर दलित और पिछड़े समाज को आगे बढ़ने का मौक़ा दिया और शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। CM कार्यालय से इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरें हटाकर BJP ने इनका अपमान किया है और AAP इसका विरोध सड़क से लेकर सदन तक करेगी।

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने एक्स हैंडल से लिखा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए, लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें