Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cag report on 25th february delhi vidhan sabha agenda released know 3 day schedule

25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट, दिल्ली विधानसभा सत्र का एजेंडा जारी; जानें 3 दिन का शेड्यूल

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार में लंबित 14 सीएजी (कैग) रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को विधानसभा सत्र का एजेंडा जारी किया गया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट, दिल्ली विधानसभा सत्र का एजेंडा जारी; जानें 3 दिन का शेड्यूल

दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार में लंबित 14 सीएजी (कैग) रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएंगी। दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से शनिवार को विधानसभा सत्र का एजेंडा जारी किया गया है। आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की कार्यवाही को लेकर भाजपा विधायक दल की रविवार को बैठक बुलाई गई है। सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में विधायकों के साथ सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। क्योंकि सदन की कार्यवाही में सीएजी रिपोर्ट भी रखी जानी है।

यह होगा एजेंडा

विधानसभा की ओर से जारी एजेंडे के मुताबिक, पहले दिन 24 फरवरी को नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। अगले दिन 25 फरवरी को उपराज्यपपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद सदन में लंबित 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। सूत्रों की मानें तो इसमें आबकारी नीति, स्कूलों, सड़क के निर्माण समेत कई रिपोर्ट पेश की जा सकती हैं। 26 फरवरी को कार्यवाही स्थगित रखी गई है। इसके बाद आखिरी दिन एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव में उठा था यह मुद्दा

विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कैग की लंबित रिपोर्टों को बड़ा मुद्दा बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर विधानसभा के पहले ही सत्र में कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी।

विजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष और बिष्ट हो सकते हैं उपाध्यक्ष

भाजपा ने वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट को क्रमश विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामित किया है। दोनों का चुनाव निश्चित माना जा रहा है क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं। 22 विधायकों वाली ‘आप’ ने अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय इस पद के लिए सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें