Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer will roar in greater noida many illegal farm houses to be demolished soon

ग्रेटर नोएडा में गरजेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे कई अवैध फार्म हाउस; इस बात का फायदा उठा रहे माफिया

ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री पर लगी रोक हटने के बाद अवैध फार्म हाउस की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। सेक्टर-150 में एटीएस प्रिस्टीन सोसाइटी के सामने हिंडन पुश्ते के किनारे डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस बन रहे हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाThu, 20 Feb 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में गरजेगा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे कई अवैध फार्म हाउस; इस बात का फायदा उठा रहे माफिया

ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री पर लगी रोक हटने के बाद अवैध फार्म हाउस की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। सेक्टर-150 में एटीएस प्रिस्टीन सोसाइटी के सामने हिंडन पुश्ते के किनारे डूब क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस बन रहे हैं। माफिया ने सड़क तैयार कर 10 से अधिक फार्म हाउस का आधे से ज्यादा पक्का निर्माण कर लिया। यहां दिनभर स्टोन क्रशर भी चल रहे हैं। प्रशासन और प्राधिकरण को इसकी खबर नहीं है। बताया जाता है कि पुश्ता के किनारे बने अवैध फार्म हाउस की मांग सबसे अधिक है। रिहायशी क्षेत्र में शुमार सेक्टर-150 में बनी गंगनचुंबी इमारतों के ठीक सामने डूब क्षेत्र में पांच से दस हजार गज क्षेत्रफल में कई फार्म हाउस का निर्माण चल रहा है।

फार्म हाउस की बिक्री के लिए सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर अस्थायी दफ्तर खोलकर बैठे हैं। थोड़ी देर इन फार्म हाउस के आसपास टहलने मात्र से ही डीलर स्वयं खरीदारों के सामने आ जाते हैं। माफिया ने फार्म हाउस आने-जाने के लिए पुश्ते तक सड़क तक तैयार कर ली है, निर्माण सामग्री से भरे ट्रक इसी रास्ते से पहुंचते हैं। इसके अलावा जेसीबी और पोक लेन मशीन से खोदाई का काम किया जा रहा है। पुश्ता किनारे करीब एक किलोमीटर के दायरे में ही 10 से ज्यादा फार्म हाउस, अवैध कॉलोनी और स्टोन क्रशर चल रहे हैं।

डूब क्षेत्र में पक्के निर्माण की अनुमति नहीं

प्रशासन के मुताबिक डूब क्षेत्र में पक्का निर्माण नहीं हो सकता है। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। हालांकि, खेती और बागबानी के लिए अस्थायी निर्माण हो सकता है। माफिया इसी का लाभ उठा रहे हैं। खेती की जमीन को टुकड़ों में बांटकर जमीन की घेराबंदी की जा रही है। कमरों की पक्की दीवारें बनाकर ऊपर से टेंट लगाकर गुमराह किया जा रहा है।

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने कहा, 'डूब क्षेत्र और अन्य स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलेगा। सभी उपजिलाधिकारियों को इनको चिह्नित कर ध्वस्त करने के लिए निर्देश दिए गए है। प्राधिकरणों से भी इस संबध में रिपोर्ट ली गई है।'

एसडीएम सदर चारुल यादव ने कहा, 'डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। कुछ माह में ही पांच फार्म हाउस पर बुलडोजर चला है। सेक्टर-150 में टीमें भेजकर फार्म हाउस को चिह्नित करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें