Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer roared in gurugram and demolished illegal colonies and farmhouses in 2 villages

गुरुग्राम के 2 गांवों में जमकर गरजा बुलडोजर; अवैध कॉलोनियां और फार्म हाउस मलबे में तब्दील

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में एकबार फिर बुलडोजर ऐक्शन सामने आया है। बताया जाता है कि सोहना ब्लॉक के गांव किरंकी और भिड़वाका में अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 11 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के 2 गांवों में जमकर गरजा बुलडोजर; अवैध कॉलोनियां और फार्म हाउस मलबे में तब्दील

गुरुग्राम नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को सोहना ब्लॉक के गांव किरंकी और भिड़वाका में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों और फार्म हाउस को मलबे में तब्दील कर दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया, जिसके चलते किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया।

प्रॉपर्टी डीलर कर रहा था खेल

डीटीपीई कार्यालय का तोड़फोड़ दस्ता सबसे पहले गांव भिड़वाका में पहुंच गया। इस गांव में अवैध रूप से दो एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। तीन दुकानों का निर्माण हो गया था। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय बन गया था। इसके अलावा लोगों को जाल में फंसाने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने सड़कों का निर्माण कर दिया था।

मलबे में मिलाया अवैध निर्माण

डीटीपीई कार्यालय ने बुलडोजर से दुकानों, प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय और सड़कों को मलबे में मिला दिया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव किरंकी में पहुंच गया। इस गांव में करीब ढाई एकड़ में एक नई कॉलोनी काटी जा रही थी। एक निर्माणाधीन मकान को इस कॉलोनी में तोड़ा गया।

फार्म हाउस ध्वस्त

इसके अलावा 200 मीटर चारदीवारी को मलबे में मिलाया गया। इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता अवैध रूप से खेतीहर जमीन पर पनप रहे एक फार्म हाउस पर पहुंच गया। ये फार्म हाउस करीब दो एकड़ में बनाया जा रहा था। इसमें गेट, गार्ड रूम, इमारत और स्वीमिंग पुल को मलबे में मिला दिया।

पांच एकड़ में बना था फार्म हाउस

इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता एक अन्य फार्म हाउस में पहुंच गया। ये करीब पांच एकड़ में बनाया गया था। इसे बनाने से पहले किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी। इसमें भी इमारत के अलावा स्विमिंग पूल और सिक्युरिटी गार्ड रूम बना दिया था। इसे तोड़ दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें