Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer roared in ghaziabad gda demolish 50 slums illegal colonies razed

गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, GDA ने 50 झुग्गियां तोड़ी; अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

इंदिरापुरम में जीडीए की टीम ने सोमवार को खाली स्थान से झुग्गियां हटाईं तो वहीं तीन अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण को गिराया। न्यायखंड एक में रैली इंटरनेशनल स्कूल के साथ लगी हुए 12 मीटर चौड़ी सड़क पर अवैध कब्जा किया हुआ था। कब्जा करने के लिए बनाई गई दीवार को तोड़ते हुए रास्ता साफ किया गया

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 25 Feb 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, GDA ने 50 झुग्गियां तोड़ी; अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जीडीए की टीम ने सोमवार को खाली स्थान से झुग्गियां हटाईं तो वहीं तीन अन्य स्थानों पर अवैध निर्माण को गिराया। न्यायखंड एक में रैली इंटरनेशनल स्कूल के साथ लगी हुए 12 मीटर चौड़ी सड़क पर अवैध कब्जा किया हुआ था। कब्जा करने के लिए बनाई गई दीवार को तोड़ते हुए रास्ता साफ किया गया।

इसके अलावा न्यायखण्ड-एक में इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल के बराबर में चिकित्सा प्रयोजन हेतु आरक्षित भूखंड पर बसी 50 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा गया। इन्हें मंगलवार सुबह 10 बजे तक सामान उठाने का समय दिया गया। इसके बाद प्राधिकरण इसे जब्त कर लेगा। इसके अलावा अभयखंड एक ऊपर के गेट का ताला तोड़कर गेट हटवा दिया गया ताकि छत को लेकर विवाद न हो। न्यायखण्ड-दो में दो भवनों में किए गए अवैध निर्माण को भी गिराया गया।

14 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला

जीडीए ने सोमवार को 14 बीघा पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान वहां की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल पूरी तरह ध्वस्त कर दिए। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। जीडीए जोन एक की प्रवर्तन टीम ने ग्राम सिहानी के पास करीब 14 बीघा पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान टीम ने भूखंडों की बाउंड्रीवाल पूरी तरह ध्वस्त कर दी। साथ ही सड़क भी खोद दी और विद्युत पोल तोड़ दिए। इस दौरान विकासकर्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

नोएडा अथॉरिटी ने 20 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई

नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-130 स्थित नंगली वाजितपुर गांव के पास सरकारी जमीन पर हो रखे अतिक्रमण को हटाया। यहां करीब 5500 वर्ग मीटर जमीन पर झुग्गियां और नर्सरी बनाई थीं। झुग्गियां हटाने के दौरान लोगों ने विरोध किया। इस जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वाजितपुर गांव के पास दो अलग-अलग खसरा नंबर पर झुग्गियां और नर्सरी बनी थीं। इस जमीन को खाली करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारी कई बार नोटिस जारी कर चुके थे, लेकिन वे लोग नहीं हट रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें