Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bomb threat in american airlines come to delhi from newyork diverted rome

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एरोप्लेन में बम होने की धमकी, रोम डायवर्ट किया गया विमान

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे रोम के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदल दिया गया।

Subodh Kumar Mishra भाषा, न्यूयॉर्कSun, 23 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एरोप्लेन में बम होने की धमकी, रोम डायवर्ट किया गया विमान

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद उसे रोम के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदल दिया गया।

न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान का मार्ग बदलकर उसे रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग बदल दिया गया।

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 22 फरवरी को रवाना हुई थी। इसे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन, विमान में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद इसका मार्ग बदलकर इसे रोम भेज दिया गया। ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार, विमान के शीघ्र ही रोम में उतरने की उम्मीद है।

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध उड़ान की स्थिति के अनुसार, उड़ान एए292, 22 फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से रवाना हुई। स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है।

उड़ान की स्थिति और मार्ग बदलने के कारण के बारे में पूछताछ करने पर अमेरिकन एयरलाइंस तथा संघीय विमानन प्रशासन से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें