Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP MLA Tarvinder singh marwah serious attack on atishi called her biggest liar than Kejriwal

ये तो केजरीवाल से भी बड़ी झूठी है; आतिशी पर तरविंदर सिंह मारवाह के तीखे बोल

  • मनीष सिसोदिया को जंगपुरा में करीबी मात देने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने नेता विपक्ष आतिशी पर तीखा हमला किया है। मारवाह ने आतिशी को अरविंद केजरीवाल से भी बड़ी झूठी करार देते हुए अपना मानसिक इलाज करने की सलाह दे डाली।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 24 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
ये तो केजरीवाल से भी बड़ी झूठी है; आतिशी पर तरविंदर सिंह मारवाह के तीखे बोल

दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन आज काफी हंगामेदार रहा। सदन की कार्यवाही 25 फरवरी सुबह 11 बजे दोबारा शुरू होगी। इस बीच मनीष सिसोदिया को जंगपुरा में करीबी मात देने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने नेता विपक्ष आतिशी पर तीखा हमला किया है। मारवाह ने आतिशी को अरविंद केजरीवाल से भी बड़ी झूठी करार देते हुए अपना मानसिक इलाज करने की सलाह दे डाली। तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि आतिशी की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सीएम ऑफिस से किसी भी महापुरुष की फोटो नहीं हटाई गई है। ये लोग पता नहीं कहां से फोटो ले आते हैं। ये अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले हुए लोग हैं। इसके पास 10 गाड़ियां थीं, तामझाम था। मारवाह ने कहा कि मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल ही बस झूठ बोलते हैं, लेकिन आतिशी तो उनसे भी बड़ी झूठी है। इसका कुछ दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, इसे अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए।

आतिशी ने आज विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनने की बधाई देते हुए आरोप लगाया कि सीएम ऑफिस से बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी गई है और उसकी जगह पीएम मोदी ने अपनी फोटो लगवा दी है। अरविंद केजरीवाल ने भी इसपर आपत्ति जताते हुए तस्वीर न हटाने का आग्रह किया था। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता दलित और सिख विरोधी है। हालांकि बीजेपी ने इसके बाद एक और तस्वीर जारी की जिसमें भगत सिंह और आंबेडकर दोनों की तस्वीर है, बस उनका स्थान बदल दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें