Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp mla tarvinder singh marwah lashes out on Arvind Kejriwal in delhi assembly cag report discussion

पूरी जिंदगी जेल में सड़ता रहेगा, कोई जज जमानत नहीं देगा; केजरीवाल पर तरविंदर मारवाह के तीखे बोल

  • दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन भारी हंगामे के बाद कैग रिपोर्ट पेश हो गई। पहली रिपोर्ट कथित शराब घोटाले को लेकर है। बाकी 13 को भी आने वाले दिनों में पेश किया जाएगा। पहली कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल को खूब निशाने पर लिया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
पूरी जिंदगी जेल में सड़ता रहेगा, कोई जज जमानत नहीं देगा; केजरीवाल पर तरविंदर मारवाह के तीखे बोल

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन भारी हंगामे के बाद कैग रिपोर्ट पेश हो गई। पहली रिपोर्ट कथित शराब घोटाले को लेकर है। बाकी 13 को भी आने वाले दिनों में पेश किया जाएगा। पहली कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल को खूब निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सारी जिंदगी जेल में सड़ते रहेंगे और उन्हें कोई जज जमानत नहीं देगा। तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता से भी केजरीवाल की कोई भी सिफारिश न मानने को कहा है। तरविंदर मारवाह जब बोल रहे थे,तब वहां कोई भी आम आदमी पार्टी का विधायक मौजूद नहीं था।

कैग रिपोर्ट पर चर्चा के लिए खड़े हुए तरविंदर सिंह मारवाह ने अपनी स्पीच में अरविंद केजरीवाल पर एक से एक तीखे शब्दबाण छोड़े। मारवाह ने कहा कि जो शीशमहल केजरीवाल ने बनवाया उसपर उनकी पत्नी के साइन हैं। ये आदमी किसी का नहीं है,यह तो अपनी घरवाली का भी नहीं। इसे सिर्फ पैसा चाहिए। मारवाह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ पैसा चाहिए।

तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि स्पीकर जी आप कोई लिहाज मत करिएगा। मैं सीएम साहिबा से भी कहना चाहता हूं कि आप केजरीवाल को जेल जाने से मत रोकना। कोई भी सिफारिश मत मानना। केजरीवाल को सारी जिंदगी जेल में सड़ता रहेगा और कोई जज भी जमानत नहीं देगा। जंगपुरा विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी का नामोनिशान मिट जाएगा। इनके सारे 20-22 विधायक बीजेपी में आएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें