Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ballabhgarh to Sohna-Gurugram new road will be built 50 thousand drivers will get relief

बल्लभगढ़ से सोहना-गुरुग्राम जाने को बनेगा नया रोड, 50,000 वाहन चालकों को मिलेगा आराम

फरीदाबाद में बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बढ़ते यातायात और लगातार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से एक नई सड़क बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। यह सड़क गुरुग्राम नहर के साथ बनाई जाएगी, जिससे बल्लभगढ़-सोहना रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद/गुरुग्राम। धनंजय चौहानTue, 25 Feb 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
बल्लभगढ़ से सोहना-गुरुग्राम जाने को बनेगा नया रोड, 50,000 वाहन चालकों को मिलेगा आराम

फरीदाबाद में बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बढ़ते यातायात और लगातार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से एक नई सड़क बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। यह सड़क गुरुग्राम नहर के साथ बनाई जाएगी, जिससे बल्लभगढ़-सोहना रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिससे करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

बल्लभगढ़-सोहना रोड फिलहाल चार लेन की है। इस रोड पर सरुरपुर, नंगला गुजरान, सहित 10 से अधिक कॉलोनियां बस चुकी है। रोड पर बड़ा औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। रोजाना करीब 50 हजार वाहन सड़क से गुजरते हैं।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में नमो भारत के राजीव चौक अंडरग्राउंड स्टेशन के ऊपर बनेगा बस अड्डा

फरीदाबाद से सोहना जाने के लिए फरीदाबाद-गुरुग्राम हाईवे से जा सकते हैं, लेकिन लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस कारण वाहन चालक बल्लभगढ़-पाली रोड से सोहना जाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में सिंचाई विभाग ने नई सड़क की योजना बनाई है।

आवाजाही बेहतर होगी

सड़क निर्माण योजना के तहत इसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रतापगढ़ से सोहना तक की दूरी करीब साढ़े 14 किलोमीटर है। इसलिए पहले चरण में प्रतापगढ़ से मादलपुर तक करीब चार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में इसे मादलपुर से सोहना चौक तक करीब 10 किलोमीटर तक बनाया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से न केवल बल्लभगढ़-सोहना रोड पर लगने वाले भारी जाम से राहत मिलेगी, बल्कि फरीदाबाद, सोहना और गुरुग्राम के बीच यातायात की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।

जाम से राहत मिलने की उम्मीद

बल्लभगढ़-सोहना रोड पर रोजाना हजारों वाहन चलते हैं, जिससे ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। विशेषकर सुबह और शाम के समय यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त हो जाता है, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए सिंचाई विभाग ने नहर के साथ वैकल्पिक सड़क बनाने की योजना बनाई है। यह सड़क एक नई ट्रैफिक लाइफलाइन के रूप में काम करेगी। सोहना और गुरुग्राम के निवासियों को भी राहत देगी।

हादसों में भी कमी आएगी

इस सड़क के बनने से बल्लभगढ़-सोहना रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी, क्योंकि वर्तमान में अत्यधिक भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है।

अभिषेक कुमार, एसडीओ, फरीदाबाद सिंचाई विभाग ने कहा, ''पहले चरण में मादलपुर तक सड़क बनाई जाएगी। इसके बाद इसे विस्तार के रूप में सोहना तक बढ़ाने की योजना है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें