Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ayushman bharat yojana delhi 6 54 lakh families eligible know who will get benefit of scheme

10 लाख तक मुफ्त इलाज, दिल्ली के 6.54 लाख परिवार पात्र; जानें किस-किसको मिलेगा 'आयुष्मान' का लाभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य कार्मिक को प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाने, दावों का निस्तारण और अस्पतालों के पंजीकरण से जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
10 लाख तक मुफ्त इलाज, दिल्ली के 6.54 लाख परिवार पात्र; जानें किस-किसको मिलेगा 'आयुष्मान' का लाभ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य कार्मिक को प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाने, दावों का निस्तारण और अस्पतालों के पंजीकरण से जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली में पहले अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जायेगा और लाभार्थियों के कार्ड बनने आरंभ होंगे। इसके साथ ही दिल्ली में आरोग्य मंदिर और आरोग्य केंद्र जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।

कौन-कौन शामिल

आयुष्मान भारत के मिशन डायरेक्टर किरण गोपाल वास्का ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दिल्ली में 6.54 लाख परिवारों को योजना के दायरे में लिया जाएगा। चूंकि दिल्ली महानगर है, इसलिए दिल्ली सरकार आवश्यक पैरामीटरों में बदलाव करके लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देगी, इसलिए यह संख्या थोड़ी बहुत कम-ज्यादा भी हो सकती है। इन परिवारों के अलावा 70 साल से अधिक उम्र के छह लाख बुजुर्गों को भी योजना का लाभ मिलेगा। योजना में छह हजार आशा कार्यकर्ता और 1500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एनएचए ने दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों, कार्मिकों तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। दो केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, दिल्ली में अभी 66 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल पर हैं।

दिल्लीवालों को 10 लाख तक फ्री इलाज मिलेगा

आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। कार्ड धारक रजिस्टर्ड अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं, जिसका खर्च सरकार उठाती है। दिल्ली के लोगों को पांच लाख राज्य और पांच लाख केंद्र सरकार की तरफ से मिलेगा।

भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'मोदी की गारंटी का मतलब है हर गारंटी पूरी होगी। मैं दिल्ली सरकार को पहली कैबिनेट मीटिंग में ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू करने के फैसले के लिए बधाई देता हूं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना को लागू करने का वादा किया था।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें