Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Atishi defended her party by showing the report says CAG also reiterated our point

सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को भी पता है…; CAG रिपोर्ट दिखा आतिशी ने क्यों कही यह बात

  • पूर्व सीएम और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ‘CAG रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता कर दिया है। यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था।’

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को भी पता है…; CAG रिपोर्ट दिखा आतिशी ने क्यों कही यह बात

दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है, जिसे आम आदमी पार्टी बार-बार दोहरा रही थी। आतिशी ने कहा कि यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की कालाबाजारी और पड़ोसी राज्यों से तस्करी करके भी सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। साथ ही उन्होंने शराब ठेकेदारों पर लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाने का आरोप लगाया और कहा कि सातवीं क्लास के बच्चे को भी पता है कि मुनाफे का हिसाब कैसे लगाया जाता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष व AAP नेता आतिशी ने कहा, ‘CAG रिपोर्ट बताती है कि भ्रष्टाचार दो तरीके से हो रहा था, कि कितनी शराब बेची जा रही थी, उसमें भ्रष्टाचार था। क्योंकि जो पैसा सरकार के पास आता था, वो हर बॉटल के हिसाब से आता था।’ आगे उन्होंने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि 'यह बात सब जानते हैं कि जो शराब बेचने वाले थे, वो किस पार्टी से जुड़े हुए थे और किस पार्टी के लोग थे, जिन्हें शराब के ठेके मिले हुए थे, किस पार्टी के लोग थे, जिनको शराब बनाने के ठेके मिले हुए थे। वो क्या करते थे, बॉटल बाय बॉटल जब एक्साइस कैल्कुलेट होता था, तो वो फर्जीवाड़ा करते थे यह दिखाने में कि कितनी बोतलें बेची गई।'

आतिशी ने आगे कहा, ‘CAG रिपोर्ट के चैप्टर 5, पेज नंबर 44 पर बताया गया है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार शराब के ठेकेदार कर रहे थे। जितनी शराब बेची जा रही थी, उससे 28 प्रतिशत कम बताई जा रही थी। जिसका पैसा दलालों की जेब में जा रहा था।’

उन्होंने कहा, 'दूसरी तरफ यह रिपोर्ट साफ-साफ बताती है कि शराब की ब्लैक मार्केंटिंग हो रही थी। सब जानते हैं कि किस पार्टी के लोगों के पास ये शराब के ठेके थे। सीएजी रिपोर्ट के पेज नंबर 59 पर देखिए, तो यह रिपोर्ट बार बार कह रही है कि जिनके पास शराब के ठेके थे, वहां से स्मगलिंग हो रही थी, वहां से ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी और दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।'

'सातवीं में पढ़ने वाले बच्चे को भी यह बात पता है..'

पूर्व सीएम ने आगे कम मुनाफा कमाने वाले दावे को भी गलत बताते हुए कहा, ‘ये जो बार-बार यह मुद्दा उठाया जा रहा था कि मात्र 5 प्रतिशत मुनाफा था, यह सीएजी रिपोर्ट दिखाती है कि सातवीं में पढ़ने वाले बच्चे को भी पता है कि प्रॉफिट पर्सेंटेज कैसे कैल्कुलेट होता है। बिक्री मूल्य में से खरीदी मूल्य कम करके प्रॉफिट कैलकुलैट किया जाता है। लेकिन इन शराब के ठेकेदारों ने गलत तरीके से लागत मूल्य को कैलकुलेट किया और 5 पर्सेंट के नाम पर करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'चैप्टर 6, पेज 58, यह सीएजी रिपोर्ट दिखा रही है कि किस तरह से गलत दाम दिखा-दिखाकर, देशभर से ज्यादा लागत मूल्य दिखा-दिखाकर, शराब के ठेकेदारों ने गलत तरीके से मुनाफा कमाया।

CAG रिपोर्ट ने वही दोहराया जिसे AAP बार-बार कह रही थी

उन्होंने कहा, 'यह सीएजी रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जिसे आम आदमी पार्टी ने बार-बार कहा, कि पुरानी शराब नीति से दिल्ली के सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। ना सिर्फ इतना, इस पॉलिसी की वजह से लगातार तस्करी होकर दारू, शराब दिल्ली में आ रही थी। कहां से आ रही थी, उत्तर प्रदेश से आ रही थी, हरियाणा से आ रही थी, सब जानते हैं कि किस पार्टी की सरकार वहां पर है और इस स्मगलिंग से किसको फायदा हो रहा था।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें