Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Asaduddin Owaisi Attack PM Modi On Touching BJP Candidate Feet Three times said He ask name after see our face

पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो... तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर ओवैसी

  • हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पटपड़गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के 3 बार पैर छूते नजर आए। यह वीडियो करतार नगर में आयोजित एक रैली का था। अब इसी पर ओवैसी ने निशाना साधा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो... तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर ओवैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह पटपड़गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के 3 बार पैर छूते नजर आए। यह वीडियो करतार नगर में आयोजित एक रैली का था जिसमें रविंद्र नेगी ने पहले पीएम मोदी के पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उनके तीन बार पैर छूए। अब इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी एक ऐसे शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है।

मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन के समर्थन में ओवैसी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, रविंद्र नेगी का अक्टूबर 2024 का एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने ध्वनिप कारोबार करके बेच रहे शख्स से उसका नाम पूछा था। अब वही रविंद्र नेगी को पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है और वीडियो देखो, मोदी उसके पैर पड़ रहे हैं। जो आकर आपका नाम पूछ रहा था, पीएम मोदी उसके पैर पड़ रहे थे। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों के पैर पड़ते हैं जो हमारे चेहरे को देखकर पूछते हैं, बता तेरा नाम क्या है। ऐसे लोगों ने से उन्हें बहुत मोहब्बत होती है।

बता दें, प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एक-एक कर मोदी से मिल रहे थे। इसी दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र नेगी जब प्रधानमंत्री के निकट पहुंचे तो उन्होंने झुककर अपने बाएं हाथ से मोदी के दोनों पैर छुए।

इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी ओर झुक गए और लगातार तीन बार नेगी के पैर छूते नजर आए। इस दौरान, नेगी खड़े थे और वह मुस्कुरा भी रहे थे। बाद में प्रधानमंत्री ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी को अक्सर देखा गया है कि जब कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष उनके पैर छूता है तो वह भी उनके पैर छू लेते हैं। लेकिन यह संभवत: पहली बार है जब मोदी को किसी भाजपा उम्मीदवार के पैर छूते हुए देखा गया।

नेगी पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस के चौधरी अनिल कुमार से है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। साल 2020 के इस विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी। सिसोदिया 3,200 से अधिक मतों से यह चुनाव जीत पाए थे।

नेगी (48) वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं। वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं और उनकी छवि कट्टर हिन्दू की भी है। मुसलमानों की पहचान से संबंधित उनके कई विवादित वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर साझा भी किए जाते रहे हैं।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें