Hindi Newsएनसीआर न्यूज़ambedkar bhagat singh photo is present bjp replied over aap allegation in cm office photo row

कायम हैं आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP का जवाब

  • दिल्ली विधानसभा सत्र का पहला दिन आरोपों से भरा रहा। आम आदमी पार्टी के फोटो वाले आरोपों पर भाजपा का जवाब सामने आया है। भाजपा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो कायम है, तीन नई फोटो भी लगाई गई हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 24 Feb 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
कायम हैं आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP का जवाब

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सोमवार को सदन का पहला दिन था। शुरुआती कार्यावाही के बाद विधानसभा का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। दरअसर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर मुख्यमंत्री कार्यलाय से भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटाकर पीएम मोदी की मूर्ति लगाने का आरोप लगाया। 'आप' के आरोप के बाद भाजपा ने फोटो विवाद पर जवाब दिया है। भाजपा ने फोटो जारी करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की फोटो कायम है, इसके साथ ही तीन नई फोटो भी लगी हैं। इस मामले पर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सभी का फोटो भी जारी किया है।

AAP के आरोपों पर BJP का जवाब

मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने वाले आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी का जवाब सामने आया है। बीजेपी की दिल्ली इकाई ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्र लगाए गए हैं।

डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह के फोटो हटाए जाने वाले आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय का भी जवाब सामने आया है। अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फोटो जारी करते हुए लिखा, "यह दिल्ली के मुख्यमंत्री का कक्ष है, जहां आज भी सभी महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं। शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकते, इसलिए वे भ्रम फैलाने की घटिया राजनीति का सहारा ले रहे हैं। जनता ने उन्हें इतना अपमानित किया कि हार के बाद मुंह दिखाने लायक भी नहीं बचे, लेकिन फिर भी वे अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।"

सोमवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता से मिलने पहुंची थीं। दिल्ली की महिला समृद्धि योजना को लेकर हुई बातचीत के बाद जब आतिशी मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर निकलीं और विधानसभा सदन में पहुंचकर हंगामा कर दिया। आतिशी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से भगत सिंह और डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटा दी गई हैं। इन आरोपों के बाद विधानसभा में हंगामा हुआ और स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

फोटो विवाद पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

आतिशी के आरोपों के बाद इस मामले पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन भी सामने आया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर पीएम मोदी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें