Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP's Faridabad mayor candidate nomination cancelled, now contest is between these 6 people

AAP को एक और झटका! फरीदाबाद में ‘आप’ की मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, अब इन 6 के बीच फाइट

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए आए उम्मीदवारों के नामांकनों की मंगलवार को छंटनी की गई। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
AAP को एक और झटका! फरीदाबाद में ‘आप’ की मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द, अब इन 6 के बीच फाइट

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए आए उम्मीदवारों के नामांकनों की मंगलवार को छंटनी की गई। इसमें आम आदमी पार्टी (आप) की मेयर पद की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान का नामांकन रद्द कर दिया गया है। वोट ट्रांसफर नहीं होने की वजह बताकर उनका नामांकन रद्द करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है। उनकी सह उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाली निशा दलाल फौजदार अब आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की उम्मीदवार होंगी।

बहरहाल, अब मेयर पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में बचे हैं, जबकि नामांकन पत्र सात ने दाखिल किए थे। नामांकन रद्द होने के बाद अब मेयर पद के लिए भाजपा से प्रवीण जोशी, कांग्रेस से लता रानी, बहुजन समाज पार्टी से मनसा पासवान, आम आदमी पार्टी से निशा दलाल फौजदार, निर्दलीय उम्मीदवार संगीता यादव और अंजना शर्मा हैं। बुधवार दोपहर 3 बजे नाम वापस लिए जा सकते हैं। अगर 3 बजे तक कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लेता है तो निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। नामांकन पत्र जांचने के दौरान वार्ड नंबर-12 से पराग गौतम का नामांकन भी रद्द कर दिया गया।

नीतू ने नामांकन पत्र रद्द करने को मनमानी बताया

मेयर पद का नामांकन रद्द होने पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. नीतू मान ने इसे मनमानी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें पहले से ही अंदेशा था कि उनका नामांकन रद्द हो सकता है। उन्हें तकनीकी आधार का हवाला दिया गया है, जबकि उनके सारे दस्तावेज पूरे हैं। उन्होंने तीन दिन पहले ही कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में अदालत का निर्णय उनके पक्ष में आएगा। उन्होंने बताया कि वे 42 साल से फरीदाबाद में रह रही हैं। जन्म से लेकर शिक्षा सब यही पर हुई है। उन्होंने प्याला गांव से अपने वोट को सेक्टर-14 में ट्रांसफर करवाने के लिए सभी दस्तावेज पूर्व में ही जमा करवा दिए थे।

सात वार्ड में कांग्रेस का पार्षद उम्मीदवार नहीं

नगर निगम चुनाव के लिए 46 वार्ड में चुनाव हो रहा है। इसमें कुल 274 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन एक नामांकन पत्र जांचने के दौरान वार्ड नंबर-12 से पराग गौतम का नामांकन रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस पहली बार अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ रही है। सात वार्ड ऐसे हैं, जहां पार्टी ने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं। कांग्रेस नेता विजय प्रताप का कहना है कि जिन वार्ड में कांग्रेस का घोषित उम्मीदवार नहीं है, वहां ज्यादा दावेदार थे। इस वजह से पार्टी ने अपना टिकट नहीं दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें