आतिशी की हंसी पर भड़क पड़ीं स्वाति मालीवाल, कहा-ये पहलगाम के शहीदों का अपमान
आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के एक वीडियो पर उन्हीं की पार्टी की सांसद ने निशाना साधा है। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वीडियो क्लिप साझा कर आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि देते वक्त आतिशी हंस रही थीं।

आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के एक वीडियो पर उन्हीं की पार्टी की सांसद ने निशाना साधा है। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वीडियो क्लिप साझा कर आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते वक्त आतिशी हंस रही थीं। स्वाति ने नाराजगी भरे स्वर में आतिशी के खिलाफ ऐक्शन की मांग की है।
कहां का है वीडियो?
वीडियो 24 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन अमन विहार किराड़ी का है। यहां एक सामुदायिक भवन के शिलान्यास के लिए कालकाजी विधायक आतिशी भी आई थीं। एमसीडी की ओर से भेंट किए गए इस सामुदायिक भवन के कार्यक्रम में आतिशी को मंच पर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों को श्रद्धांजलि देना था। उससे पहले वह मुस्कुराती हुई दिखीं। आप सांसद स्वाति मालीवाल ने घोर आपत्ति जताते हुए उन्हें बेशरम कह डाला।
स्वाति का आतिशी पर निशाना
आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स हैंडल से 47 सेकेंड का वीडियो साझा किया है। स्वाति ने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले का जरा भी दुख इनके चेहरे पर दिख रहा है? चहरे से हंसी नहीं रुक रही। ऐसा लग रहा है शहीदों पर हंस रही हैं। ये देश भूल नहीं सकता कैसे इनके परिवार ने आतंकी अफजल गुरु और गिलानी के लिए दया याचिकाएं और माफीनामे लिखे थे। उन्होंने आगे लिखा कि मंच से ऐसे बेशर्मी दिखाने के लिए इनपर एक्शन होना चाहिए।