Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP gopal rai takes jibe on bjp new cm face for delhi

शपथ किसको दिलाओगे,बता दो; CM के मुद्दे पर गोपाल राय ने फिर कसा बीजेपी पर तंज

  • आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने फिर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग अब पूछ रहे हैं कि किसको शपथ दिलाओगे, बता दो।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
शपथ किसको दिलाओगे,बता दो; CM के मुद्दे पर गोपाल राय ने फिर कसा बीजेपी पर तंज

दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, उसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। अटकलों का बाजार गर्म है, इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने फिर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग अब पूछ रहे हैं कि किसको शपथ दिलाओगे, बता दो। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी शपथग्रहण समारोह के कार्ड बांट रही है,लेकिन शपथ किसका होना है, पता ही नहीं है।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले बाबरपुर विधायक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि देश के इतने राज्यों में सरकार चलाने वाली पार्टी शपथ ग्रहण समारोह के कार्ड बाट रही है लेकिन किसका शपथ ग्रहण समारोह होना है यह पता ही नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि कम से कम आज भाजपा अपना रहस्य पटाक्षेप करेगी और दिल्ली को मुख्यमंत्री जल्द मिलेगा व दिल्ली में काम शुरू होंगे। गोपाल राय ने आगे कहा कि दुआ है कि आज की बीजेपी विधायक दल की मीटिंग हो ही जाए और नए सीएम के नाम की घोषणा हो ही जाए। हर आदमी यही पूछ रहा है कि शपथ किसको दिलाओगे,ये तो बता दो।

बता दें कि आज शाम 7 बजे दिल्ली सहित पूरे देश को पता चल जाएगा कि नया मुख्यमंत्री कौन है। इसके लिए पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को चुना गया है। ओपी धनखड़ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के अगले दिन यानी कल शपथग्रहण समारोह होगा, जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हैं। शपथग्रहण समारोह रामलीला ग्राउंड में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें