Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP big claim BJP is going to cut thousands of widow women pension

दिल्ली में इन महिलाओं की पेंशन काटने वाली है BJP सरकार; AAP ने कर दिया एक और बड़ा दावा

  • आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 2 महीने से दिल्ली की विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं दी गई है। सूचना ये भी है कि दिल्ली सरकार इन महिलाओं की पेंशन भी काटने वाली है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में इन महिलाओं की पेंशन काटने वाली है BJP सरकार; AAP ने कर दिया एक और बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर पड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में कई हजार विधवा महिलाओं की पेंशन काटने वाली है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले दो महीने से विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को पेंशन भी नहीं दी गई है और वह लगातार सरकार ऑफिस के चक्कर लगा रही हैं।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रें में कहा, दिल्ली में बीजेपी की सरकार को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने कहा, सूचना मिली है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार कई हजार विधवा महिलाओं की पेंशन काटने वाली है। ये पेंशन महिलाओं को कई सालों से मिल रही थी। उन्होंने कहा, हम सरकार से निवेदन कर रहे हैं कि ये बहुत संवेदनशील मामला है। किसी विधवा महिला की पेंशन काटने से उसका घर चलाना काफी मुश्किल हो जाएंगे। ऐसे में इस तरह का फैसला लेने से पहले ये जरूर सोचिएगा कि कोई जरूरतमंद महिला ऐसी ना हो जिसकी पेंशन आप काट दें।

बता दें, इससे ठीक एक दिन पहले यानी कल आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर के चुनावों से पीछे हट गई थी। पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 2022 के एमसीडी चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने उनके कई पार्षदों को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन वह खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं करना चाहते, इसलिए पीछे हट रहे हैं। आतिशी ने कहा था कि MCD चुनाव के दौरान बीजेपी ने खूब गड़बड़ी की लेकिन फिर भी वह बुरी तरह से हारी थी। इसके बाद भी वह नहीं रुकी और तमाम पार्षदों को तोड़ा गया।

उन्होंने कहा, हम तोड़फोड़ और ख़रीद-फरोख्त की राजनीति नहीं करते हैं और इस बार हम MCD मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब BJP अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये और बिना किसी बहानों के दिल्लीवालों से किए अपने वादे पूरा करे

अगला लेखऐप पर पढ़ें