2 lakh flats occupied but only 18000 registry noida dm sent notice to 95 builders नोएडा में 2 लाख फ्लैट मालिकों का कब्जा, लेकिन 18 हजार की ही रजिस्ट्री; DM ने 95 बिल्डरों को भेजा नोटिस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News2 lakh flats occupied but only 18000 registry noida dm sent notice to 95 builders

नोएडा में 2 लाख फ्लैट मालिकों का कब्जा, लेकिन 18 हजार की ही रजिस्ट्री; DM ने 95 बिल्डरों को भेजा नोटिस

नोएडा के डीएम फ्लैट की रजिस्ट्री के मामले में बिल्डरों पर ऐक्शन की तैयारी में हैं। जिलाधिकारी ने 95 बिल्डरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में 2 लाख फ्लैट मालिकों का कब्जा, लेकिन 18 हजार की ही रजिस्ट्री; DM ने 95 बिल्डरों को भेजा नोटिस

नोएडा के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री में देरी पर ऐक्शन की तैयारी में है। डीएम ने 95 बिल्डरों को नोटिस जारी करते हुए तलब किया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने एक बैठक बुलाई है जिसमें फ्लैट की रजिस्ट्री न होने की शिकायत करने वाले खरीदारों को भी बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक 2 लाख फ्लैट खरीदारों को कब्जा तो दे दिया गया है, लेकिन रजिस्ट्री को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। कई फ्लैट मालिक तो पिछले 10 सालों से इसका इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू होने के बावजूद कई बिल्डर खरीदारों को उनके फ्लैट का कब्जा तो दे रहे हैं लेकिन फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग दो लाख खरीदारों को फ्लैट का कब्जा मिल चुका है, लेकिन अब तक केवल 18 हजार फ्लैट की ही रजिस्ट्री हो पाई है। कई खरीदार करीब एक दशक से इंतजार कर रहे हैं और बिल्डरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है। अब डीएम के नोटिस के बाद बिल्डरों पर ऐक्शन शुरू हो सकता है

इस बारे में पूछे जाने पर सहायक पुलिस महानिदेशक बृजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि बिल्डर जानबूझकर रजिस्ट्री में देरी कर रहे हैं। इस संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र के लगभग 95 बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में बिल्डरों को खरीदारों के सवालों का जवाब देना होगा। उनके अनुसार, अगर कोई बिल्डर बैठक में शामिल नहीं होता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।