ग्रेटर फरीदाबाद से सैनिक कॉलोनी को जोड़ेंगी 2 सीधी सड़कें, ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट का ये होगा रूट प्लान
फरीदाबाद में एफएमडीए ने दो साल पहले ईस्ट-वेस्ट परियोजना तैयार की थी। इसके तहत सैनिक कॉलोनी को ग्रेफ से जोड़ने के लिए दो सीधी सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें कई स्थानों पर एलिवेटेड फ्लाईओवर और अंडरपास भी प्रस्तावित हैं।

फरीदाबाद शहर के यातायात को सुगम बनाने और ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) को एनआईटी से जोड़ने की ईस्ट-वेस्ट कनेक्टिविटी परियोजना को अप्रैल में हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। पहले इस परियोजना के लिए 1,500 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित था, लेकिन अब इसमें करीब 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे कुल लागत 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
वहीं हरियाणा के बजट में परियोजना को बजट उपलब्ध कराने के लिए एफएमडीए ने सरकार के साथ पत्राचार शुरू कर दिया है, जिससे योजना पर काम शुरू किया जाएगा। शहर में सैनिक कॉलोनी से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी का काफी अभाव है। दोनों क्षेत्रों को जोड़ने के लिए अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। ऐसे में वाहन चालकों को ग्रेफ पहुंचने के लिए कई जगहों के चक्कर काटने पड़ते हैं। चौक-चोराहों पर लंबे जाम से भी जूझना पड़ता है, जिससे मिनटों का समय करीब आधे घंटे में तय होता है।
इसे लेकर एफएमडीए ने दो साल पहले ईस्ट-वेस्ट परियोजना तैयार की थी। इसके तहत सैनिक कॉलोनी को ग्रेफ से जोड़ने के लिए दो सीधी सड़कें बनाई जाएंगी, जिसमें कई स्थानों पर एलिवेटेड फ्लाईओवर और अंडरपास भी प्रस्तावित हैं। पहले इस परियोजना के करीब लगभग 1500 करोड़ का बजट तैयार किया गया था। लेकिन कुछ माह पहले परियोजना में सैनिक कॉलोनी मस्जिद मोड से ईएसआईसी चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर और सेक्टर-12 से बीपीटीपी चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी शामिल किया गया।
फ्लाईओवर के लिए सर्वे के बाद डीपीआर तैयार की गई। इन दोनों प्लाईओवर पर करीब 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बजट की मंजूरी के लिए एफएमडीए ने सरकार को पत्र लिखा है। अधिकारियों को उम्मीद है हरियाणा सरकार के आगामी बजट में परियोजना को फंड मिल सकता है।
ये रूट प्लान रहेगा
परियोजना के तहत एक फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी से ईएसआईसी चौक तक बनेगा। दूसरा फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी से प्याली चौक, हार्डवेयर चौक से बाटा चौक तक बनेगा। यहां से दिल्ली की तरफ जाने पर एनएच पर अजरौंदा चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास अंडरपास बनेगा। एफएमडीए के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि दो एलिवेटेड फ्लाईओवर जुड़ने से बजट बढ़ा है।