Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 km long flyover plan in faridabad sohna-ballabhgarh road ncr 20 colonies 5 lakh people can get relief by traffic jam

NCR में 10 KM लंबा फ्लाईओवर बनाने पर विचार, 20 कॉलोनियों में जाम खत्म होने से 5 लाख लोगों को होगा फायदा

एनसीआर के फरीदाबाद शहर के बल्लभगढ़-सोहना रोड पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बल्लभगढ़-सोहना रोड पर पाली चौक तक 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
NCR में 10 KM लंबा फ्लाईओवर बनाने पर विचार, 20 कॉलोनियों में जाम खत्म होने से 5 लाख लोगों को होगा फायदा

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़-सोहना रोड पर जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। लोक निर्माण विभाग की ओर से बल्लभगढ़-सोहना रोड पर पाली चौक तक 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय से सर्वे के आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। अगले सप्ताह से सर्वे शुरू किया जाएगा।

बल्लभगढ़ -सोहना रोड से रोजाना करीब 50 हजार वाहन चालक आवाजाही करते हैं। गुरुग्राम से मथुरा-आगरा की ओर जाने वाले लोग भी इसी सड़क का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही सोहना रोड, सरूरपुर, बाजरी और नंगला में छोटी बड़ी दो हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं। सुबह और शाम के समय इनके वाहन भी माल लेकर आते हैं। ऐसे में रोड पर भारी जाम की स्थिति बन जाती है। यह सड़क कई स्थानों पर जर्जर अवस्था में हैं। टूटी होने के कारण वाहनों का सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी जाम खुलवाने में मशक्कत करनी पड़ती है।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा की ओर से भी सोहना रोड को डबल लेन करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उस पर काम शुरू नहीं हो पाया। हाल ही में एनआईटी विधायक सतीश फागना ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष बल्लभगढ़ रेलवे पुल से पाली चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी थी। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने फ्लाईओवर बनाने की संभावना का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का आदेश दिया है।

सड़क के दोनों ओर 20 से अधिक कॉलोनियां बसीं : बल्लभगढ़ सोहना रोड से पाली टी पॉइंट तक दोनों तरफ 20 से अधिक कॉलोनियां बसी हुईं हैं। इन कॉलोनियों में रहने वाले 5 लाख लोग आने जाने के लिए इस सड़क का प्रयोग करते हैं। शाम के समय बाजार भी लगते हैं। ऐसे में जाम की समस्या और विकट हो जाती है।

फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी

इस परियोजना की शुरुआत से पहले एक फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि फ्लाईओवर के निर्माण की योजना व्यावहारिक है या नहीं। यदि फिजिबिलिटी रिपोर्ट में सकारात्मक परिणाम आते हैं तो इसे मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंजूरी दिए जाने की संभावना है। फ्लाईओवर के निर्माण से गुरुग्राम जाने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

अधिकारियों की तैयारी तेज

बल्लभगढ़-सोहना रोड पर करीब 10 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने के अलगे सप्ताह सर्वे शुरू किया जाएगा। यह आसपास के क्षेत्रों के लोगों की राह आसान बनाएगा।

ये योजनाएं भी शहर में विचाराधीन हैं

ईस्ट वेस्ट परियोजना के तहत शहर के पश्चिम क्षेत्र को पूर्व यानी सैनिक कॉलोनी चौक से ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ने के लिए दो एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। दूसरा फ्लाईओवर सैनिक कॉलोनी से प्याली चौक, बाटा हार्डवेयर रोड होते हुए हाईवे को जोड़ेगा।

प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग ने कहा, ''लोक निर्माण विभाग ने परियोजना के शुरुआती चरण की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। सर्वेक्षण शुरू होने के बाद, जमीन अधिग्रहण और निर्माण की योजना बनाई जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जल्द ही इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें