Hindi Newsदेश न्यूज़zeeshan siddique questions police charge sheet baba siddique murder case anmol bishnoi role

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट पर बड़े सवाल, बेटे जीशान ने खोला मोर्चा

  • एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट पर सवाल उठाते हुए जीशान सिद्दीकी ने कहा कि इसमें बिल्डर्स को बचाने की कोशिश की गई है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस की चार्जशीट पर बड़े सवाल, बेटे जीशान ने खोला मोर्चा

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की चार्जशीट को लेकर उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने महाराष्ट्र पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर चार्जशीट में किसी बिल्डर को आरोपी नहीं बनाया गया है तो क्या अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करने के बाद ऐसा किया गया है? जीशान ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे भी पता चला है कि चार्जशीट फाइल हुई है। मुझे कॉपी नहीं मिली है और हम कोर्ट के द्वारा अप्लाई करेंगे। चार्जशीट पढ़नी पड़ेगी लेकिन जो मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का ऐंगल आ रहा है। इसमें बिल्डर्स का कोई एंगल नहीं है। एसआरए का कोई एंगल नहीं है। लॉरेस बिश्नोई जेल में है और अनमोल बिश्नोई विदेश की जेल में है। तो क्या अनमोल बिश्नोई ने स्वीकार किया कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की। क्या उन्होंने माना है कि किसी बिल्डर का इसमें हाथ नहीं है। क्या अनमोल बिश्नोई या अनमोल बिश्नोई से पूछताछ हुई है।

उन्होंने कहा, कौन से बिल्डर्स से पूछताछ हुई है यह भी चार्जशीट में देखनी पड़ेगी। आज मेरे पिता के साथ हुआ है। कल किसी के साथ भी हो जाएगा और ये लोग यही कहेंगे कि बिश्नोई ने कहा है। आप अनमोल बिश्नोई को पहले लाइए। अगर उसपर आरोप हैं वह लाया क्यों नहीं जा रहा है। जो मुख्य साजिशकर्ता हैं वे तो मिले ही नहीं। जो मिले वे तो प्यादे हैं। महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था के लिए इसे गंभीरता से देखना चाहिए।

जीशान ने कहा, क्या अनमोल बिश्नोई ने कहा है कि किसी बिल्डर ने हत्या नहीं करवाई है। किस बुनियाद पर कहा जा सकता है कि किसी बिल्डर ने उनकी सुपारी नहीं दी है। मेरे पिता गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते थे। जीशान ने कहा, आपके पास अगर ठोस सबूत हैं तो आप अनमोल बिश्नोई को मुंबई लाइए। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री से मुलाकात करूंगा। हम अदालत में भी जाएंगे। यकीन है कि इस देश की न्याय व्यवस्था मेरे परिवार को न्याय जरूर देगा। पहले मैं चार्जशीट पाने की कोशिश कर रहा हूं। देखना है कि ये बिल्डर्स कैसे बचकर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिता जी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही बिश्नोई का नैरेटिव तैयार कर लिया गया था। तुरंत बिश्नोई-बिश्नोई का नाम आने लगा। आपको बिश्नोई से प्यार है तो उसका नाम लें लेकिन क्या उसने खुद कहा है कि बिल्डर ने इसे प्लान नहीं करवाया। उन्होंने कहा, सच्चाई की जीत जरूर होगी। थोड़ा समय लगेगा लेकिन सब बाहर आ जाएगा।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को चार्जशीट फाइल की है। इसमें कहा गया है कि भगोड़े गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए ‘‘आतंक का माहौल बनाने’’ के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आदेश दिया था। क्राइम ब्रांच ने 4,590 पन्नों के आरोपपत्र में 29 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें 26 पहले से ही गिरफ्तार हैं और तीन वांछित हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर वांछित आरोपी हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गिरफ्तार किए गए 26 आरोपियों में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और उसके साथी शामिल हैं। पुलिस ने उन सभी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले उन पर हत्या के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने अब तक 88 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी सहित कुल 180 गवाहों को सूचीबद्ध किया है तथा पांच आग्नेयास्त्र, छह मैगजीन और 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जांच अधिकारियों ने पूर्व में अदालत को बताया था कि अपराध में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका स्थापित नहीं हुई है। रिमांड सुनवाई के दौरान, पुलिस ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक अलग गिरोह चला रहा है, जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में सक्रिय है। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक गिरोह के सरगना के रूप में अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें