Hindi Newsदेश न्यूज़Woman stabbed to death in Bengaluru body found in suitcase husband arrested from Maharashtra

बेंगलुरु में चाकू मारकर महिला की हत्या, सूटकेस में मिला शव; पति महाराष्ट्र से गिरफ्तार

  • महाराष्ट्र की एक महिला की लाश बेंगलुरु के एक फ्लैट में मिली है। पुलिस के अनुसार पति ने फ्लैट मालिक को फोन करके यह जानकारी दी कि फ्लैट में उसकी पत्नी की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस ने वहां से लाश बरामद की और संदेह के आधार पर पति को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु में चाकू मारकर महिला की हत्या, सूटकेस में मिला शव; पति महाराष्ट्र से गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने हलीमावु पुलिस सीमा के अंदर डोड्डाकम्मनह्लली इलाके के एक फ्लैट से 32 साल की एक महिला का शव सूटकेस से बरामद किया है। महिला की पहचान महाराष्ट्र निवासी गौरी खेड़कर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके पति को महाराष्ट्र से हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना की जानकारी उसे फ्लैट मालिक से मिली। दरअसल, पीड़िता के पति ने फ्लैट मालिक को कॉल करके बताया कि फ्लैट में उसकी पत्नी की लाश पड़ी हुई है। इसके बाद फ्लैट के मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना की जानकारी उनके पास शाम के करीब साढ़े पांच बजे आई। इसके बाद छानबीन करने के लिए एक टीम को वहां भेजा गया। वहां पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक फ्लैट का दरवाजा बंद था। ताले को तोड़कर जब वह लोग अंदर पहुंचे। वहां देखने पर तो कुछ नहीं मिला लेकिन फिर नजर बाथरूम में रखे सूटकेस पर पड़ी। खोलकर देखने पर उसमें गौरी की लाश थी।

पुलिस अधिकारी सारा फातिमा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें यह आत्महत्या का मामला लगा लेकिन बाद में जब वे मौके पर पहुंचे तो गौरी का शव वहीं बाथरूम में रखे एक सूटकेस में मिला। इसके बाद इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। विशेषज्ञों के मुताबिक शव पर चाकू के वार का निशान मिला है। संदेह के आधार पर पति को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

दो साल से शादी शुदा इस जोड़े ने पिछले महीने ही यह फ्लैट किराए पर लिया था। पति राकेश एक निजी फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था, जबकि महिला ने वर्तमान में घर संभाल रही थी, वह नौकरी की तलाश में भी थी।

पुलिस के मुताबिक मुख्य रूप से हत्या का संदेह पति के ऊपर ही है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। मामले की जांच फिलहाल चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें