Hindi Newsदेश न्यूज़Who is Vasundhara Oswal Daughter of Business Tycoon in Uganda Jail Wrong Murder Accused

कौन हैं वसुंधरा ओसवाल, हत्या के झूठे आरोप में युगांडा की जेल में रहीं; अब खोले कई बड़े राज

  • वसुंधरा (26) पर अपने पिता पंकज ओसवाल के पूर्व कर्मचारी मुकेश मेनारिया के अपहरण और हत्या का पिछले साल झूठा आरोप लगाया गया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं वसुंधरा ओसवाल, हत्या के झूठे आरोप में युगांडा की जेल में रहीं; अब खोले कई बड़े राज

Vasundhara Oswal: अपने पिता के एक पूर्व कर्मचारी के अपहरण और उसकी हत्या के झूठे आरोप में युगांडा की जेल में बंद की गईं भारतीय मूल के अरबपति पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल ने अब राज खोला है कि सलाखों के पीछे काटे करीब तीन सप्ताह के समय में उनके मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ। वसुंधरा (26) पर अपने पिता पंकज ओसवाल के पूर्व कर्मचारी मुकेश मेनारिया के अपहरण और हत्या का पिछले साल झूठा आरोप लगाया गया था। मुकेश मेनारिया को बाद में तंजानिया में जीवित पाया गया। पहले आइए जानते हैं वसुंधरा ओसवाल के बारे में...

कौन हैं वसुंधरा ओसवाल?

वसुंधरा अरबपति बिजनेसमैन पंकज और राधिका ओसवाल की बेटी हैं। पंकज ओसवाल ओसवाल ग्रुप ग्लोबल के मालिक हैं। वसुंधरा दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक विला वारी में रहती हैं, जिसकी कीमत 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा है और यह स्विटजरलैंड में माउंट ब्लैंक के सामने है। इस घर को मशहूर इंटीरियर डिज़ाइनर जेफ़री विल्क्स ने डिजाइन किया था।

एनडीटीवी के अनुसार, वसुंधरा ने स्विटजरलैंड के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से वित्त में ऑनर्स के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। साल 2020 में वसुंधरा ओसवाल पीआरओ इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल हुईं और संगठन की पहली महिला लीड बनीं। वह वर्तमान में पीआरओ इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में काम करती हैं। इसके अलावा, वह गिनी में सबसे बड़ी बॉक्साइट खनन परियोजनाओं में से एक, एक्सिस मिनरल्स की महानिदेशक भी हैं।

'मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन हुआ'

वसुंधरा ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मुझे पांच दिन के लिए हिरासत में लिया गया तथा दो और सप्ताह के लिए जेल में डाल दिया गया। मेरे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया गया। उन्होंने मुझे नहाने तक की अनुमति नहीं दी और मुझे भोजन एवं पानी से वंचित रखा। मेरे माता-पिता को मुझे भोजन, पानी और बुनियादी वस्तुएं मुहैया कराने के लिए वकीलों के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी।''

'शौचालय जाने की अनुमति भी नहीं थी'

उन्होंने दावा किया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें एक प्रकार की सजा के रूप में शौचालय जाने की अनुमति भी नहीं थी। वसुंधरा को एक अक्टूबर, 2024 को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 21 अक्टूबर को जमानत दी गई थी। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने बिना किसी वारंट के उनके परिसर की तलाशी ली। वसुंधरा ने कहा, ''जब मैंने उन्हें वारंट दिखाने को कहा तो उन्होंने कहा कि हम युगांडा में हैं, हम कुछ भी कर सकते हैं, आप अब यूरोप में नहीं हैं। फिर उन्होंने मुझे अपने निदेशक से मिलाने के बहाने उनके साथ इंटरपोल जाने के लिए मजबूर किया। मैं उस दिन जाना नहीं चाहती थी तो एक पुरुष अधिकारी ने मुझे उठाया और अपनी वैन के अंदर पटक दिया''

अगला लेखऐप पर पढ़ें