What does America want from India on Pahalgam attack पहलगाम हमले पर भारत से क्या चाहता है अमेरिका, अब खुलकर बताया, पाकिस्तान का लिया नाम, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़What does America want from India on Pahalgam attack

पहलगाम हमले पर भारत से क्या चाहता है अमेरिका, अब खुलकर बताया, पाकिस्तान का लिया नाम

भारत और पाकिस्तान के दरमियान बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले पर विचार कर रही है और अगर अनुरोध किया जाता है तो स्थिति पर चर्चा की जा सकती है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले पर भारत से क्या चाहता है अमेरिका, अब खुलकर बताया, पाकिस्तान का लिया नाम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। इसी बीच अमेरिका ने भारत को संभलकर कार्रवाई करने अपील की है। वहीं, पाकिस्तान से उम्मीद जताई है कि वह आतंकवादियों को पकड़ने में भारत का सहयोग करे। हाल ही में विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से चर्चा की थी। 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि इस आतंकवादी हमले को लेकर भारत ऐसे प्रतिक्रिया देगा कि जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न बढ़े।' खास बात है कि जिस दिन हमला हुआ, तब वेंस अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे।

उन्होंने कहा, 'और हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान जहां तक हो सके भारत के साथ सहयोग करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कभी उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा जा सके और उनसे निपटा जा सके।'

UN भी है अलर्ट मोड पर

भारत और पाकिस्तान के दरमियान बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस मामले पर विचार कर रही है और अगर अनुरोध किया जाता है तो स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। मई महीने के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने गुरुवार को यह बात कही। सेकेरिस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह एक ऐसा मुद्दा है जो अभी बरकरार है'

भारत ने खाई कसम

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति को दोहराते हुए कहा है कि पहलगाम आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति को चुन-चुनकर जवाब दिया जाएगा।

गृह मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की भेंट चढ़ने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से कहा कि यह केवल उनकी क्षति नहीं है बल्कि पूरे देश की क्षति है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्राणों की क्षति का जितना दर्द उनके परिजनों के दिल में है उतना ही देश के हर नागरिक के दिल में है। उन्होंने कहा कि 90 के दशक से कश्मीर में आतंकवाद में लिप्त लोगों के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।