Hindi Newsदेश न्यूज़US Plane Lands in Delhi with 12 Illegal Indian Immigrants Deported by America

अमेरिका से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर आया विमान, इस बार दिल्ली में हुई लैंडिंग

  • इससे पहले, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर तीन अमेरिकी विमान 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे थे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर आया विमान, इस बार दिल्ली में हुई लैंडिंग

अमेरिका से निकाले गए 12 भारतीयों को लेकर एक विमान रविवार को दिल्ली पहुंचा। इन भारतीयों को अमेरिका ने निकालने के बाद पनामा भेज दिया था, जहां से वे वापस अपने देश लाए गए। यह चौथा विमान है, जो अवैध प्रवासियों को लेकर भारत आया है। इस बार विमान की लैंडिंग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई। 12 में से चार पंजाब के रहने वाले थे, जिन्हें बाद में फ्लाइट के जरिए पंजाब भेजा गया। इन सभी 12 लोगों को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था है, इससे पहले अमेरिका ने लगभग 299 अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा था, जो अमेरिकी धरती पर प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। पनामा और कोस्टा रिका निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत, अमेरिका विभिन्न एशियाई देशों से अवैध प्रवासियों को इन मध्य अमेरिकी देशों में स्थानांतरित कर रहा है - जिन्होंने या तो घर लौटने से इनकार कर दिया है या जिनकी सरकारों ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार किया है।

इससे पहले, पंजाब, हरियाणा, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों से अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर तीन अमेरिकी विमान 5 फरवरी, 15 फरवरी और 16 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे थे। राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को उम्मीद जताई थी कि अगर निर्वासित लोगों को लेकर कोई और अमेरिकी विमान भारत आता है, तो वह राज्य में नहीं उतरेगा, क्योंकि इससे पहले अमृतसर में तीन ऐसे विमानों के उतरने पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। जब उनसे पूछा गया कि अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर आने वाला विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर क्यों उतरा, तो मान ने कहा, "मैंने इसका (निर्वासित लोगों को लेकर आने वाले अमेरिकी विमानों के) अमृतसर में उतरने का कड़ा विरोध किया।" सरदुलगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “लेकिन अब मुझे लगता है कि उस विरोध का असर यह होगा कि अगर कोई और विमान आता है, तो वह कम से कम अमृतसर या पंजाब में तो नहीं उतरेगा।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें