Hindi Newsदेश न्यूज़three times mla sangram thopte joins bjp big shock to congress

महाराष्ट्र में कांग्रेस को करारा झटका, समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हुए 3 बार के विधायक संग्राम थोपटे

  • महाराष्ट्र में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। भोर से तीन बार विधायक रह चुके संग्राम थोपटे समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस बार वह एनसीपी के खिलाफ चुनाव हार गए थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में कांग्रेस को करारा झटका, समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल हुए 3 बार के विधायक संग्राम थोपटे

महाराष्ट्र में पुणे जिले के भोर तालुका से पूर्व कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख और राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने थोपटे का पार्टी में स्वागत किया।

पुणे जिले के भोर निर्वाचन क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके थोपटे को 2024 के विधानसभा चुनावों में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार शंकर मांडेकर ने हराया था। संग्राम थोपटे का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। थोपटे पार्टी के दिग्गज नेता अनंतराव थोपटे के बेटे हैं, जिन्होंने भोर सीट का छह बार प्रतिनिधित्व किया था और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे।

थोपटे ने पिछले सप्ताह पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, "मैं एक कट्टर कांग्रेसी था। मैंने पार्टी और महा विकास आघाडी के लिए काम किया। लेकिन मेरे काम और निष्ठा को मान्यता नहीं मिली। मेरे पिता और मैंने कांग्रेस की विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए संघर्ष किया।"

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के वफादार थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में काम करती है, इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। थोपटे ने कहा, "मैं फडणवीस को कई वर्षों से जानता हूं, लेकिन कभी इस रिश्ते का राजनीतिक फायदा नहीं उठाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें