Hindi Newsदेश न्यूज़Tahawwur Rana demands three thing to NIA What he get from India

तहव्वुर राणा ने NIA कस्टडी में रखी कुरान समेत तीन डिमांड, उसे क्या-क्या मिला

  • तहव्वुर राणा से एनआईए अधिकारी आज भी पूछताछ करेंगे। इस बीच यह जानकारी सामने आई है कि उसने अपनी तीन डिमांड रखी हैं। वह पढ़ने के लिए कुरान, लिखने के लिए पेन और वकील से रूटीन मुलाकात भी चाहता है।

Gaurav Kala एजेंसी, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा ने NIA कस्टडी में रखी कुरान समेत तीन डिमांड, उसे क्या-क्या मिला

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। उससे आज भी पूछताछ की जाएगी। अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए राणा को NIA हेडक्वार्टर में एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां उसकी 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि उसने अपनी तीन डिमांड रखी है।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तहव्वुर राणा ने अब तक NIA कस्टडी के दौरान तीन प्रमुख मांगें रखी हैं, जिन्हें आधिकारिक रूप से स्वीकार किया गया है, लेकिन सभी मांगे बिना किसी विशेष रियायत के दी गई हैं। राणा ने कुरान की मांग की थी, जिसे NIA अधिकारियों ने तुरंत उपलब्ध कराया। अधिकारियों के अनुसार, "वह दिन में पांच बार नमाज अदा करता है और खुद को एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में पेश कर रहा है।"

उसने लिखने के लिए पेन और पेपर भी मांगे, जो उसे दे दिए गए हैं। हालांकि, "इस बात की विशेष निगरानी हो रही है कि वह पेन का उपयोग खुद को नुकसान पहुंचाने या किसी अनुचित कार्य के लिए न करे।" दिल्ली की अदालत के निर्देश पर, तहव्वुर राणा को दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी द्वारा नियुक्त वकील से हर वैकल्पिक दिन मिलने की अनुमति दी गई है।

ये भी पढ़ें:कौन है मिस्ट्री गर्ल? राणा की पत्नी की तरह रहती थी साथ, NIA के सामने उगले कई राज
ये भी पढ़ें:तहव्वुर राणा से दूसरे दिन पूछताछ, मुंबई हमलों के साजिशकर्ता ने उगले कितने राज
ये भी पढ़ें:पाक सेना छोड़ने के बाद भी वर्दी पहनता रहा तहव्वुर राणा, ISI संग बैठकें; खुले राज

नियमित जांच और सामान्य व्यवहार

अधिकारियों के अनुसार, राणा को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है। "उसके साथ किसी भी अन्य गिरफ्तार व्यक्ति जैसा ही व्यवहार हो रहा है। सभी कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी प्रक्रियाएं नियमों के अनुसार अपनाई जा रही हैं।" राणा की हर 48 घंटे में मेडिकल जांच की जा रही है ताकि उसकी सेहत पर नजर रखी जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें