Hindi Newsदेश न्यूज़Pulwama Terror Attack Rajnath Singh lend a shoulder to mortal remains of a CRPF soldier

Pulwama Terror Attack: शहीद जवान को राजनाथ सिंह ने दिया कंधा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों (CRPF Attacks) की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद एक शहीद जवान को...

श्रीनगर, एजेंसी Fri, 15 Feb 2019 04:41 PM
share Share
Follow Us on
Pulwama Terror Attack: शहीद जवान को राजनाथ सिंह ने दिया कंधा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों (CRPF Attacks) की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद एक शहीद जवान को कंधा दिया। दिल्ली से यहां पहुंचते ही गृह मंत्री ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की जहां 40 सीआरपीएफ जवानों की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटे ताबूतों में रखी गयीं।

समारोह में उपस्थित एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने एक शहीद सीआरपीएफ जवान को कंधा भी दिया । इसके बाद पार्थिव देह को विमान से जम्मू कश्मीर से ले जाया गया। गृहमंत्री सिंह, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, गृह सचिव राजीव गौबा, सीआरपीएफ महानिदेशक आर आर भटनागर, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य लोगों ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।

Pulwama Terror Attack : भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया MFN का दर्जा, 14 हजार करोड़ से अधिक के कारोबार पर होगा असर

राजनाथ सिंह ने कहा, 'राष्ट्र हमारे बहादुर सीआरपीएफ जवानों के सर्वेाच्च बलिदान को नहीं भूलेगा। मैंने पुलवामा के शहीदों को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि दे दी है। बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।' अधिकारी के अनुसार जब तक ताबूतों को श्रीनगर हवाईअड्डे जा रहे ट्रक में रखा गया तब तक उपस्थित सभी गणमान्य लोग मौन खड़े रहे।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये और पांच घायल हो गये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें