ghulam nabi azad says rahul gandhi relations with businessmen - India Hindi News अवांछित कारोबारियों से हैं राहुल गांधी के रिश्ते, मिलने जाते हैं विदेश; गुलाम नबी आजाद का नया आरोप, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsghulam nabi azad says rahul gandhi relations with businessmen - India Hindi News

अवांछित कारोबारियों से हैं राहुल गांधी के रिश्ते, मिलने जाते हैं विदेश; गुलाम नबी आजाद का नया आरोप

गुलाम नबी आजाद ने कहा राहुल समेत पूरे परिवार के कारोबारियों से रिश्ते हैं। मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं, जिसमें राहुल गांधी देश से बाहर जाकर भी लोगों से मिले हैं, इनमें अवांछित कारोबारी भी शामिल हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 10:58 AM
share Share
Follow Us on
अवांछित कारोबारियों से हैं राहुल गांधी के रिश्ते, मिलने जाते हैं विदेश; गुलाम नबी आजाद का नया आरोप

राहुल गांधी के कई अवांछित कारोबारियों से संबंध हैं। कांग्रेस के 5 दशकों तक नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर यह नया आरोप जड़ा है। उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही, जिसमें उनके समेत कई लोगों के अडानी से रिश्तों पर सवाल उठाया गया था। गुलाम नबी आजाद ने एक मलयाली न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'राहुल गांधी समेत पूरे परिवार के कारोबारियों से रिश्ते हैं। मैं ऐसे 10 उदाहरण दे सकता हूं, जिसमें राहुल गांधी देश से बाहर जाकर भी लोगों से मिले हैं, इनमें अवांछित कारोबारी भी शामिल हैं।'

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में अब कांग्रेस बची ही नहीं है बल्कि कुछ लोग ही रह गए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व का कहीं पर भी कोई प्रभाव नहीं है। यही नहीं आजाद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी बेअसर बताया। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल का असर बढ़ा है। लेकिन मुझे लगता है कि उनका कोई प्रभाव नहीं बढ़ा है। यहां तक कि वह जब सूरत की अदालत में पेश होने के लिए पहुंचे तो कोई भी युवा या किसान उनके समर्थन में नहीं निकला।' 

नई पीढ़ी के लोग भी कांग्रेस में 10 गुना ज्यादा परेशान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पुराने नेता तो किनारे लगे ही हैं, लेकिन नई पीढ़ी के लोग 10 गुना ज्यादा परेशान हैं। यही वजह है कि एके एंटनी जैसे सीनियर नेता के बेटे अनिल ने भाजपा जॉइन कर ली है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, 'अनिल का कांग्रेस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। 50 साल से कम उम्र के ज्यादातर युवा नेता इसलिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी के पास नेतृत्व का अभाव है। वह कोई दिशा नहीं दे पा रहे हैं।' 

राहुल गांधी ने आजाद समेत सिंधिया, हिमंता पर बोला था हमला

गौरतलब है कि शनिवार को ही राहुल गांधी ने उन लोगों पर हमला बोला था, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए अडानी के साथ गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रेड्डी, अनिल एंटनी और हिमंता बिस्वा सरमा का नाम जोड़ा था। इन सभी नेताओं ने बीते कुछ सालों में कांग्रेस का दामन छोड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।