Hindi Newsदेश न्यूज़Shankaracharya Avimukteshwaranand Angry Baba Bageshwar Hindu Ekta Yatra Sanatan will Destroyed Caste is Abolished

जाति खत्म होते ही नष्ट हो जाएगी सनातन की पहचान, बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा पर बरसे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

  • बाबा बागेश्वर की यात्रा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आंदोलन इसलिए होना चाहिए कि हम किसी को नीचा नहीं दिखाएंगे, किसी से नफरत न करें, लेकिन यदि जाति की विदाई कर देंगे तो पहचान ही नष्ट हो जाएगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
जाति खत्म होते ही नष्ट हो जाएगी सनातन की पहचान, बाबा बागेश्वर की एकता यात्रा पर बरसे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

हिंदुओं की एकता के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पदयात्रा निकाली। इस यात्रा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अब सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि बाबा बागेश्वर राजनीतिक पार्टियों के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। यदि जाति की विदाई हो जाएगी तो हमारी (सनातन की) पहचान भी खत्म हो जाएगी, फिर कैसे कोई सनातनी रह पाएगा?

बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता यात्रा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''वह सनातन यात्रा कर रहे हैं, नारा लगा रहे हैं कि जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई। वह कह रहे हैं कि बंटोंगे तो कटोगे यानी कि जात-पात में मत बंटो। दूसरी पार्टियां जाति की राजनीति कर रही हैं, इसलिए वह कह रहे हैं कि हिंदू रहो, जिससे वोट हमें मिलें। जाति में जब बंट जाते हो तो कुछ हिंदुओं का वोट हमें मिलता है, जबकि बाकी वोट दूसरी पार्टी को चला जाता है। अब इसी बात को पुख्ता करने के लिए बाबा बागेश्वर सड़क पर उतरे हुए हैं। वे राजनीतिक शक्ति के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ''हिंदुओं की पहचान ही जाति होती है। जैसे ही कोई कहेगा कि आप कौन हो तो इस पर जवाब देंगे कि हिंदू। इसके बाद कौन सी बिरादरी है? ब्राह्रण हो या क्षत्रिय हो। यहीं से बात शुरू होती है। जब आप कहेंगे कि हिंदू हैं तो वह पूछेंगे कि कौन से हिंदू। कोई आप पर भरोसा करेगा? अगर आप अपनी बहन का विवाह करने गए हैं और पूछते हैं कि कौन बिरादरी से हो तो वह कहेगा कि हिंदू हैं, क्या आप विवाह कर पाओगे? नहीं कर पाओगे। हमारे यहां वर्णाश्रम का विचार है।''

ये भी पढ़ें:ओम शांति शांति…को बंद करो,पदयात्रा में रामभद्राचार्य ने हिंदुओं को दिया नया नारा
ये भी पढ़ें:अगर वहां शिव मंदिर है तो प्राण प्रतिष्ठा होगी...; अजमेर विवाद पर बाबा बागेश्वर

शंकराचार्य ने कहा कि आंदोलन इसलिए होना चाहिए कि हम किसी को नीचा नहीं दिखाएंगे, किसी से नफरत न करें, लेकिन यदि जाति की विदाई कर देंगे तो हमारी पहचान ही नष्ट हो जाएगी फिर कैसे सनातनी रह पाएंगे? जैसे ही कहते हैं कि जाति की करो विदाई सनातन नष्ट हो जाएगा। वह राजनीति का एजेंडा करने के लिए उतारे गए हैं, इससे सनातन धर्म का लेना-देना नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें