Hindi Newsदेश न्यूज़pushpak express lucknow to mumbai train updates indian railways jalgaon train accident karnatak express news

आग की अफवाह, सामने से आ रही ट्रेन और... कैसे हो गया महाराष्ट्र में बड़ा हादसा

  • Pushpak express accident: हादसा तब हुआ जब लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई, और डर के मारे कई लोगों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
आग की अफवाह, सामने से आ रही ट्रेन और... कैसे हो गया महाराष्ट्र में बड़ा हादसा

Pushpak express accident: महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार (22 जनवरी) को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। हादसा तब हुआ जब लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। अफवाह के चलते यात्रियों में भगदड़ मच गई, और डर के मारे कई लोगों ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। छलांग लगाने वाले यात्री पास के दूसरे ट्रैक पर आ गए, जहां दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच की है। पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की ओर जा रही थी, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस दिल्ली की दिशा में। बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस के नीचे से धुआं निकलता नजर आया, जिसके बाद अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। डर के मारे कई यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के कारण धुआं निकल सकता है लेकिन यह आग नहीं थी।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भेजा गया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार का आदेश दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें