Hindi Newsदेश न्यूज़pm modi says nda govt work for constitution muslims Tribal and North East people as well as

संविधान, मुस्लिम, आदिवासी और पूर्वोत्तर: एक साथ कांग्रेस को कई मोर्चों पर PM मोदी ने घेरा

  • पीएम मोदी ने संसद में भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला। कहा- एनडीए सरकार ही थी, जिसने पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया, एनडीए सरकार ने आदिवासियों के अलग मंत्रालय बनाया। हमने मुस्लिम बेटियों को समानता का अधिकार दिया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
संविधान, मुस्लिम, आदिवासी और पूर्वोत्तर: एक साथ कांग्रेस को कई मोर्चों पर PM मोदी ने घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कहा कि NDA सरकार ने संविधान, मुस्लिम, आदिवासी और पूर्वोत्तर हर मोर्चे पर देश को एक रखने का प्रयास किया है। पिछली सरकारों ने सिर्फ भाषणबाजी की, हमने उसे कर दिखाया। संविधान को मजबूती देने के लिए उसकी भावना को जीना पड़ता है, हम वे लोग हैं, जो संविधान को जीते हैं। यह एनडीए सरकार ही थी, जिसने पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। अटल जी के कार्यकाल के दौरान एनडीए सरकार ने आदिवासियों के अलग मंत्रालय बनाया। हमने मुस्लिम बेटियों को समानता का अधिकार दिया।

हम संविधान को जीते हैंः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की स्पिरिट समझते हैं। हमारे यहां परंपरा है कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार के कार्यकाल का ब्यौरा देते हैं। वहीं, राज्य में गवर्नर भी यही काम करते हैं। जब गुजरात में मैं मुख्यमंत्री था तो तब गुजरात विधानसभा का गोल्डन जुबली ईयर मना रहा था। हमने पिछले 50 वर्षों के दौरान सदन में राज्यपाल के संबोधन को एक पुस्तक में पिरोया। आज ये सभी लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं। मैं तो बीजेपी वाला था और गुजरात में ज्यादातर कांग्रेस की ही सरकारें रहीं। हमने फिर भी कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए राज्यपाल के संबोधनों को जोड़ा। यह दर्शाता है कि हम संविधान की स्पिरिट को मानते हैं और संविधान को जीते हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, जब हम 2014 में आए तब मान्य विपक्ष नहीं था। अनेक कानून ऐसे थे कि हमे काम करने की पूरी स्वतंत्रता थी। अनेक कमेटियों में विपक्ष के नेता की बात थी, लेकिन विपक्ष था ही नहीं। हमने संविधान की भावना के तहत ऐसा तय किया कि भले ही मान्य विपक्ष नहीं है, लेकिन सबसे बड़े दल का जो नेता, उसे बैठक में बुलाएंगे। यह होता है संविधान की भावना का सम्मान करना। हमने कानून बनाया कि इलेक्शन कमीनश बनेगा तो उसमें विपक्ष के नेता भी हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें:जकूजी और स्टाइलिश शावर; पीएम मोदी का संसद से केजरीवाल पर शीशमहल वाला हमला
ये भी पढ़ें:LIVE: आगे जाकर कुछ करना है तो यह किताब जरूर पढ़ें, राहुल पर PM मोदी का कटाक्ष

आदिवासी और पूर्वोत्तर के लिए अलग मंत्रालय बनाए

पीएम मोदी ने कहा कि जब एनडीए की सरकार रही, हमने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। यह एनडीए सरकार ही थी, जिसने पूर्वोत्तर के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। अटल जी के कार्यकाल के दौरान एनडीए सरकार ने आदिवासियों के अलग मंत्रालय बनाया। दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र के राज्यों में बड़ी संख्या में लोग मत्स्य के क्षेत्र काम करते हैं। हमारी सरकार ने इसके लिए अलग मंत्रालय बनाया। समाज के दबे कुचले वंचित लोगों के अंदर एक सामर्थ्य होती है, हमने स्किल मंत्रालय बनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें