Hindi Newsदेश न्यूज़odisha KIIT university row 5 Odisha university staffers arrested after nepali student suicide

ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा के सुसाइड से नहीं थम रहा बवाल, यूनिवर्सिटी स्टॉफ से 5 अरेस्ट

  • ओडिशा के KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा के सुसाइड के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल के पीएम के दखल के बाद कुलपति ने माफी मांग ली है। उधर, पुलिस ने यूनिवर्सिटी स्टॉफ से 5 को अरेस्ट किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
ओडिशा के KIIT में नेपाली छात्रा के सुसाइड से नहीं थम रहा बवाल, यूनिवर्सिटी स्टॉफ से 5 अरेस्ट

भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में एक नेपाली छात्रा की कथित आत्महत्या के बाद विरोध प्रदर्शन भड़क उठा है। इस मामले में तीन निदेशकों और दो सुरक्षा गार्डों सहित पांच स्टाफ सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब और गंभीर हो गई जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नेपाली छात्रों को जबरन घर भेज दिया। इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि नेपाल के पीएम ओली को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटनाक्रम पर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने माफी मांगी है।

गिरफ्तारी पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद हुई, जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा गार्डों ने प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया। पुलिस के मुताबिक, गवाहों ने आरोप लगाया कि गार्डों ने छात्रों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे कुछ छात्र घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुरक्षा गार्ड रामकंता नायक और जोगेंद्र बेहरा के रूप में हुई है, जबकि तीन अन्य विश्वविद्यालय अधिकारी भी शामिल हैं। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

कुलपति का माफीनामा

इस घटना के बाद KIIT के कुलपति ने माफी जारी की। माफीनामे में कहा गया, “KIIT हमेशा दुनिया भर के छात्रों के लिए एक घर की तरह रहा है, जहां समावेशिता, सम्मान और देखभाल की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाता है। हमें इस हालिया घटना का गहरा खेद है और हम अपने सभी छात्रों, विशेष रूप से हमारे प्रिय नेपाली छात्रों की सुरक्षा, गरिमा और भलाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”

ये भी पढ़ें:छात्रा की आत्महत्या से बवाल, नेपाल में भी प्रोटेस्ट; ऐक्शन में भारतीय दूतावास
ये भी पढ़ें:ओडिशा के KIIT कॉलेज में नेपाल की लड़की की मौत से हड़कंप, ऐक्शन में पीएम ओली

KIIT में क्या हुआ था

केआईआईटी कॉलेज में बीटेक छात्रा प्रकृति लामसाल रविवार शाम अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। प्रकृति के दोस्तों का आरोप है कि उसके पूर्व प्रेमी अद्विक श्रीवास्तव द्वारा किए गए उत्पीड़न के कारण उसने आत्महत्या कर ली। प्रकृति के पिता ने भी आरोप लगाया कि अद्विक ने उनकी बेटी को "प्रताड़ित किया और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल" किया। प्रकृति के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अद्विक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

छात्रों का विरोध और नेपाल सरकार का हस्तक्षेप

इस घटना के बाद 500 से अधिक नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति और बिगड़ गई जब कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्रों को जबरन बाहर निकाल दिया, जिसके बाद मामला राजनयिक हस्तक्षेप तक पहुंच गया। नेपाल के पीएम ओली ने कहा कि वे छात्रों की मदद के लिए अधिकारी भेज रहे हैं। उधर, नेपाल के विदेश मंत्री ने भी X पर भारत सरकार से मदद की अपील की। मंगलवार को KIIT प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से माफी जारी की और छात्रों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें