Hindi Newsदेश न्यूज़राष्ट्रीय खबरेंis india planning to divert indus water into sharda river know the truth of cm yogi adityanath viral photo

क्या UP की शारदा नदी में डायवर्ट होगा सिंधु नदी का पानी? योगी की वायरल फोटो का सच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर-खीरी जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य को रिव्यू किया। हालांकि इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या सिंधु का पानी शारदा में मोड़ने की तैयारी है?

Shivam Bhatt लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 27 April 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
क्या UP की शारदा नदी में डायवर्ट होगा सिंधु नदी का पानी? योगी की वायरल फोटो का सच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर-खीरी जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने पलिया में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को निशाने पर लिया, साथ ही खुद बोट में बैठकर बाढ़ से बचाव के लिए शारदा नदी में चल रहे ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन के कार्य को रिव्यू भी किया। हालांकि इसकी तस्वीरों और वीडियो को सिंधु नदी में पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोकने से जोड़कर पेश किया गया और कयास लगाए गए कि क्या सिंधु का पानी शारदा में मोड़ने की तैयारी है?

क्या है शारदा नदी का चैनलाइजेशन प्रोजेक्ट?

पिछले साल भीषण बाढ़ के बाद शारदा नदी के ड्रेजिंग और चैनलाइजेशन के कार्य को योगी सरकार ने मंजूरी दी थी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 22 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके तहत पलिया शारदा पुल से सात किमी तक नदी में ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले 3 अप्रैल को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पलिया में ड्रेजिंग कार्य का शुभारंभ कराया था। शारदा नदी के चैनलाइजेशन और ड्रेजिंग के कार्य के बाद इस इलाके को और आसपास के जिलों को बाढ़ से मुक्ति मिलेगी।

क्यों पड़ी शारदा नदी के चैनलाइजेशन की जरूरत?

नेपाल से आने वाली शारदा नदी हर साल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में बाढ़ का कारण बनती है। लखीमपुर-खीरी के निघासन, पलिया, धौरहरा में बाढ़ विकराल रूप ले लेती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नदी की ड्रेजिंग करने और उसे चैनलाइज करने का कार्य हो रहा है। इसके तहत सात किलोमीटर लंबा चैनल बनाने का काम हो रहा है।

सोशल मीडिया पर शारदा नदी क्यों चर्चा में आई?

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पलिया दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने शारदा नदी में स्पीड बोट में बैठकर चैनलाइजेशन प्रोजेक्ट का जायजा लिया। इसके फोटो-वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान का सिंधु नदी पानी रोककर इधर डाइवर्ट हो सकता है।


क्या सिंधु नदी का पानी शारदा में डायवर्ट हो सकता है?

सिंधु नदी का पानी शारदा में डायवर्ट हो सकने वाला दावा बेहद भ्रामक और हास्यास्पद है। दोनों नदियों का दूर-दूर तक आपस में कोई संबंध नहीं है और न दोनों को आपस में जोड़ा जा सकता है।

सिंधु नदी तिब्बत से निकलकर लद्दाख, कश्मीर होते हुए पाकिस्तान के रास्ते अरब सागर में गिरती है। शारदा नदी भारत-नेपाल सीमा पर पिथौरागढ़ के पास से निकलती है। नेपाल में इसे महाकाली नदी के नाम से जाना जाता है। उत्तर प्रदेश के बहराइच में इसका संगम घाघरा नदी से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें