Hindi Newsदेश न्यूज़Mob enraged by Maulvi inflammatory speech attacked police station 17 arrested

मौलवी के भड़काऊ भाषण से भीड़ उग्र, थाने पर बोल दिया था हमला; 17 गिरफ्तार

  • मौलवी मुफ्ती मुश्ताक ने एक भड़काऊ भाषण दिया, जिसके बाद 10 फरवरी की रात उदयागिरी पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ ने हिंसा करते हुए थाने पर पत्थरबाजी की।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
मौलवी के भड़काऊ भाषण से भीड़ उग्र, थाने पर बोल दिया था हमला; 17 गिरफ्तार

मैसूर में एक मुस्लिम मौलवी को पुलिस थाने पर हमले के लिए भीड़ को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मौलवी मुफ्ती मुश्ताक ने एक भड़काऊ भाषण दिया, जिसके बाद 10 फरवरी की रात उदयागिरी पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ ने हिंसा करते हुए थाने पर पत्थरबाजी की, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।

गुरुवार को पुलिस ने मुफ्ती मुश्ताक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मौलवी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे आरोप शामिल हैं।

इस घटना के सिलसिले में अब तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि इस हमले की साजिश में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह हमला किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें