Hindi Newsदेश न्यूज़Manipur CM N Biren singh resigns congress says manipur people awaits pm modi visit

बीरेन सिंह का इस्तीफा देर से आया, मणिपुर को अब भी PM मोदी का इंतजार; हमलावर हुई कांग्रेस

  • एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में सियासी उथल-पुथल मची है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीरेन सिंह का इस्तीफा देर से आया, लेकिन मणिपुर को अब भी पीएम मोदी का इंतजार है।

Gaurav Kala पीटीआई, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
बीरेन सिंह का इस्तीफा देर से आया, मणिपुर को अब भी PM मोदी का इंतजार; हमलावर हुई कांग्रेस

N Biren singh resigns: रविवार शाम मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के करीब डेढ़ साल बाद बीरेन सिंह ने अपना इस्तीफा दिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायकों में असंतोष के मद्देनजर बीरेन सिंह बैकफुट में आए और पद छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। बीरेन सिंह ने आज सुबह ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। कांग्रेस ने बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे को "देर से" बताया और कहा कि राज्य के लोग अब "हमारे अक्सर विदेश यात्रा पर जाने वाले प्रधानमंत्री" नरेंद्र मोदी की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।

आल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सोमवार को मणिपुर विधानसभा में सिंह और उनके मंत्रिमंडल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार है। जयराम रमेश ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए, मणिपुर के मुख्यमंत्री ने अब इस्तीफा दिया। यह वह मांग है जिसे कांग्रेस मई 2023 से उठा रही थी, जब मणिपुर में जातीय हिंसा शुरू हुई थी।'

देर से आया इस्तीफा, अब पीएम मोदी का इंतजार

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री का इस्तीफा देर से आया। अब मणिपुर के लोग हमारे अक्सर विदेश यात्रा पर जाने वाले प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं, जो अब फ्रांस और अमेरिका जा रहे हैं। जिन्होंने पिछले 20 महीनों में मणिपुर जाने का न समय निकाला और न ही कोई रुचि दिखाई।'

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायकों में असंतोष, स्पीकर से मतभेद; मणिपुर CM बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

बीरेन सिंह का इस्तीफा

इससे पहले एन बीरेन सिंह ने मणिपुर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल को सौंपे गए अपने इस्तीफे पत्र में सिंह ने लिखा, 'अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात रही है। मैं केंद्रीय सरकार का अत्यधिक आभारी हूं, जिन्होंने हिंसा के दौरान समय पर हस्तक्षेप किया, विकासात्मक कार्य किए और विभिन्न परियोजनाओं को लागू किया ताकि हर मणिपुरी के हित की रक्षा की जा सके।'

उन्होंने पत्र में आगे कहा, "मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि वह इसी तरह के कार्यों को जारी रखें। मैं उन महत्वपूर्ण मुद्दों की चर्चा करता हूं। मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता बनाए रखना, जो हजारों सालों की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक इतिहास का हिस्सा है।' सिंह ने केंद्र से बॉर्डर घुसपैठ पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने, अवैध आप्रवासियों की निर्वासन नीति बनाने और नशीली दवाओं और नशा आतंकवाद से लड़ाई जारी रखने का भी आग्रह किया।

उन्होंने केंद्र सरकार से "फ्री मूवमेंट रेजीम" के संशोधित और कड़े मैकेनिज्म को लागू करने की भी अपील की, जिसमें बायोमेट्रिक पहचान कड़ी और समयबद्ध तरीके से लागू हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें