Hindi Newsदेश न्यूज़leopard killed blackbuck 7 more died due to shock

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास तेंदुए ने मार दिया काला हिरण, 'गम' में मर गए 7 और साथी

  • शूलपानेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में एक तेंदुए ने काले हिरण को मार डाला। इसके बाद सफारी में सात और काले हिरणों के शव पाए गए। माना जा रहा है कि साथी की मौत के बाद इन हिरणों ने भी जान दे दी।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास तेंदुए ने मार दिया काला हिरण, 'गम' में मर गए 7 और साथी

गुजरात की शूलपानेश्वर वन्यजीव अभयारण्य में एक बेहद अजीब और दर्दनाक हादसा देखने को मिला। यहां एक तेंदुए ने काले हिरण को मार डाला। इसके बाद सात और काले हिरणों के शव पाए गए। जानकारों का कहना है कि एक साथी की हत्या के बाद डर के मारे बाकी ब्लैकबक की भी जान चली गई। घटना 1 जनवरी की बताई जा रही है। वन अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि काला हिरण यानी ब्लैकबक बेहद संवेदनशील जीव माना जाता है। वहीं बिश्नोई समाज के लिए यह जीव पूजनीय है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक चीता किसी तरह से अभयारण्य की बाउंड्री क्रॉस कर जंगल में आ गया। केवड़िया वन क्षेत्र में उसने एक काले हिरणा का शिकार किया। यह इलाका स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ही है।

जंगल में सात और काले हिरणों के शव पाए गए। माना जा रहा है कि साथी के गम में उन हिरणों ने भी जान दे दी। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी आठ काले हिरणों का पोस्टमार्टम करवाया गया और इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि आसपास के जंगलों में तेंदुए पाए जाते हैं लेकिन पहली बार सफारी में कोई तेंदुआ घुसने में कामयाब हो पाया है।

उन्होंने कहा कि पार्क में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनसे लगातार निगरानी की जाती है। तेंदुए के घुसने की बात भी पता चल गई थी और सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था। इसके बाद तेंदुआ भाग गया। हालांकि वह कहीं आसपास ही छिप गया था। इस हादसे के बाद पार्क को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें